सेवा भारती के आह्वान पर कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान
जैसलमेर. कोरोना महामारी कोविड 19 में लोक डाउन के बीच अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे स्वच्छता कार्यकर्ताओं का सेवा भारती जैसलमेर के आह्वान पर गांधी कॉलोनी एवं मेघवाल पाड़ा में सम्मान समारोह किया गया।

जैसलमेर. कोरोना महामारी कोविड 19 में लोक डाउन के बीच अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे स्वच्छता कार्यकर्ताओं का सेवा भारती जैसलमेर के आह्वान पर गांधी कॉलोनी एवं मेघवाल पाड़ा में सम्मान समारोह किया गया। कार्यक्रम में मोहल्ले वासियों ने भगवा पताका पहनाकर श्रीफल देकरएकपड़े देकरएचुनरी ओढ़ाकर और नगद राशि भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाह अमृतलाल दैया ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जब से लॉक डाउन की घोषणा की है तभी से अपने जीवन की परवाह न करते हुए जनता की सेवा कर वास्तव में कोरोना वॉरियर्स ने सैनिक की भांति योद्धा का कार्य किया है। यह हमारे बीच में रहने वाले सच्चे योद्धा है। उसी प्रकार सेवा भारती की प्रेरणा से मेघवाल पाड़ा में स्वच्छता कार्यकर्ता को मोहल्ले की महिलाओं ने ओढनी ओढ़ाकर सभी ने कुछ न कुछ भेंट देकर सम्मान किया। गांधी कॉलोनी में नानक मार्ग में भी सेवा भारती के आह्वान पर कोरोना वारियर्स का सम्मान सभी ने मिलकर किया। सेवा भारती के मूलचंद खत्री ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में सावधानियां बताओ रखते हुए जागरूक नागरिक की भूमिका में रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला प्रचारक गिरधारी, संघ के कार्यकर्ता, सेवा भारती के कार्यकर्ताओं के साथ भगवान छिपा, कमलसिंह, आइदान चौधरी, हजारी खत्री सुथार, रेशमादेवी, आनंदी, मंजू, सूरमा, माणु सहित तीनों स्थानों पर क्षेत्र के पुरुष व महिलाएं शामिल हुए
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज