scriptपार्षद व वरिष्ठ नागरिकों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण करवाने के लिए करें प्रेरित: कल्ला | Covid Vaccine Vaccination Meeting in jaisalmer | Patrika News

पार्षद व वरिष्ठ नागरिकों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण करवाने के लिए करें प्रेरित: कल्ला

locationजैसलमेरPublished: Mar 04, 2021 11:07:58 am

Submitted by:

Deepak Vyas

कोविड वैक्सीन टीकाकरण

पार्षद व वरिष्ठ नागरिकों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण करवाने के लिए करें प्रेरित: कल्ला

पार्षद व वरिष्ठ नागरिकों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण करवाने के लिए करें प्रेरित: कल्ला

जैसलमेर. कोविड वैक्सीन टीकाकरण के व्यापक प्रचार – प्रसार, जागरूकता तथा जनप्रतिनिधियों की सहभागिता के लिए बुधवार को नगरपरिषद सभागार में नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगरपरिषद सभापति कल्ला ने उपस्थित सभी पार्षदों से जैसलमेर शहरी क्षेत्र में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों एवं 45 से 60 वर्ष तक के गंभीर बीमार रोगियों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित कर राष्ट्रीय हित के कार्य में अपनी भागीदारी निभाने की बात कही। उपस्थित सभी पार्षदों ने कोविड वैक्सीन टीकाकरण कार्य में आवष्यक सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने पार्षदों को बताया कि कोविड का टीका पूर्ण सुरक्षित है। वरिष्ठ नागरिकों के कोविड वैक्सीन टीकाकरण कार्य मे सभी सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने बताया कि जैसलमेर शहरी क्षेत्र में जिला अस्पताल जवाहिर चिकित्सालय व गफूर भट्टा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों और 45 से 60 वर्ष तक के गम्भीर बीमार रोगियों का कोविड वैक्सीन टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए को-विन पोर्टल पर मौके पर ही पंजीयन करवाकर टीकाकरण किया जाएगा। पंजीयन एवं टीकाकरण के लिए व्यक्ति को अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ मे लाना अनिवार्य होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो