शहीद की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
पोकरण. क्षेत्र के भैंसड़ा गांव में शहीद अगरसिंह की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया गया। सरपंच संघ अध्यक्ष मदनसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य, भैंसड़ा सरपंच केवलराम की अध्यक्षता, सरपंच महावीरसिंह ओला, उपसरपंच देवीसिंह भैंसड़ा, पूर्व सरपंच कोजराजसिंह राजगढ़, दानवीरसिंह भैंसड़ा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राठौड़ ने शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का आगाज हुआ।

जैसलमेर/पोकरण. क्षेत्र के भैंसड़ा गांव में शहीद अगरसिंह की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया गया। सरपंच संघ अध्यक्ष मदनसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य, भैंसड़ा सरपंच केवलराम की अध्यक्षता, सरपंच महावीरसिंह ओला, उपसरपंच देवीसिंह भैंसड़ा, पूर्व सरपंच कोजराजसिंह राजगढ़, दानवीरसिंह भैंसड़ा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राठौड़ ने शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सरपंच राठौड़ ने कहा कि शहीद अगरसिंह 1971 के युद्ध में शहीद हुए, जो क्षेत्र ही नहीं देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि शहीद की याद को चिरस्थायी बनाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय पर होनी चाहिए। उन्होंने शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगेे बढऩे, समाज व देश की सेवा के लिए कार्य करने और उच्च शिक्षा अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। अन्य अतिथियों ने प्रतियोगिता के दौरान अनुशासन बनाए रखने, खेल को खेल की भावना से खेलने तथा आपसी भाईचारा व सद्भाव मजबूत करने की बात कही।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज