जैसलमेरPublished: Oct 15, 2023 08:12:20 pm
Deepak Vyas
- गुजरात से गंगानगर ले जाया जा रहा था माल
- सांगड़ थाना पुलिस और खाद्य सुरक्षा टीम की संयुक्त कार्रवाई
जैसलमेर. जिले के सांगड थाना क्षेत्र में पुलिस और खाद्य सुरक्षा टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिलावटी होने के संदेह में 2196 लीटर देसी घी जब्त किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शनिवार को सांगड थाना क्षेत्र में निजी यात्री बस में सप्लाई किया जा रहे घी की बड़ी खेप को पकड़ा। जिसे खाद्य सुरक्षा टीम ने नमूना लेकर जब्त किया। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए सांगड थानाधिकारी मानकराम बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान शनिवार शाम को बाड़मेर से गंगानगर जा रही बस को रुकवा कर तलाशी ली गई।बस में करीब 140 कर्टन घी के पाए गए। इसके बाद पुलिस टीम ने खाद्य सुरक्षा टीम जैसलमेर को सूचित किया गया। सीएमएचओ के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशनाराम कड़वासरा मय टीम ने मौके पर पहुंचकर घी के अमानक के अंदेशा होने पर एफएसएस एक्ट के तहत दो ब्रांड गाय घी श्री कठियावाड़ी और व्रज मटुकी का नमूनीकरण किया गया तथा शेष मात्रा 2196 लीटर घी को थाना परिसर में जब्त कर लिया गया। कड़वासरा ने बताया कि लिए गए नमूनों को जोधपुर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद में नियम अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।