scriptCrime: घर में घुसकर तलवार, लाठियों से मारपीट और फायर करने का आरोपी गिरफ्तार | Crime: Arrested accused of entering the house with swords, sticks and | Patrika News

Crime: घर में घुसकर तलवार, लाठियों से मारपीट और फायर करने का आरोपी गिरफ्तार

locationजैसलमेरPublished: Jun 02, 2022 08:14:48 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

हमला कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार

Crime: घर में घुसकर तलवार, लाठियों से मारपीट और फायर करने का आरोपी गिरफ्तार

Crime: घर में घुसकर तलवार, लाठियों से मारपीट और फायर करने का आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर. झिनझिनयाली पुलिस ने जान से मारने की नीयत से हमला कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 21 अक्टूबर को देवीसिंह पुत्र निम्बसिंह निवासी सिंहडार ने रिपोर्ट पेश की थी कि वह और भूपतसिंह, सुरेन्द्रसिंह, राजूसिंह सभी उसके घर पर लगभग 10 बजे सोने की तैयारी कर रहे थे। इतने में भूपेन्द्रसिंह पुत्र गोपालसिंह निवासी जैमला व इनके साथ चार-पांच अन्य लोग आए और मेरे घर के दरवाजे को खोलकर अंदर आए और तलवार व लाठियों से मारना शुरू कर दिया। इनके एक साथी ने उसके घर पर फायर भी किए तथा तलवार से राजूसिंह के पैर पर वार किया, जिससे उसका पैर कट गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। शहर कोतवाल गिरधरसिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक जालमसिंह मय कांस्टेबल महेन्द्रसिंह, अनोपसिंह व साईबर सेल से भीमरावसिंह की टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तलाश शुरू की गई। इसी क्रम में गुरुवार को 2 जून को आरोपी भूपेन्द्रसिंह पुत्र गोपालसिंह निवासी जसवंतपुरा जैमला को गिरफ्तार किया गया। पूर्व मे मुख्य आरोपी श्रवणसिंह, शैतानसिंह व भूपेन्द्रसिह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया जा चुका है।लूट की वारदात में शामिल चौथा आरोपी भी गिरफ्तार
– डेडानसर मैदान के पास हुई थी घटना
जैसलमेर. शहर के डेडानसर मार्ग पर गत दिनों हुई लूट की वारदात में शामिल चौथा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। गौरतलब है कि गत 29 मई को मगाराम पुत्र भोजाराम निवासी बायतु ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट पेश कर डेडानसर मैदान के पास लूट की वारदात होने की शिकायत की थी। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों प्रकाश उर्फ सुरी, खुशवंत उर्फ चम्पीया उर्फ कार्तिक व हिस्ट्रीशीटर हरीश उर्फ गुटखा को गिरफ्तार का लिया था। प्रकरण में शेष शरीक आरोपी कैलाश पुत्र हजूराराम निवासी गफूर भटटा, जो घटना के बाद फरार हो गया था, उसकी पहचान कर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से लूट की राशि बरामद कर ली गई है। पुलिस टीम में शहर कोतवाल गिरधरसिंह के अलावा उप निरीक्षक केवलदास, हेड कांस्टेबल बलूदान, कांस्टेबल कौशलाराम, बाबूलाल, सुरेश, राजकुमार तथा साईबर सेल से हजारसिंह व भीमरावसिंह शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो