ताला तोड़कर ले गए आभूषण, मामला दर्ज
पोकरण. भणियाणा थानांतर्गत बागथल गांव में सूने मकान के ताले तोड़कर बक्शे में रखे आभूषण चोरी कर ले जाने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। भणियाणा पुलिस के अनुसार बागथल निवासी बगतू पत्नी हुकमाराम जाट ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके दो पुत्र जोधपुर में मजदूरी करते है। घर में अन्य कोई व्यक्ति नहीं है। गत 20 जून को वह व उसकी पुत्री घर से एक किमी दूर आयोजित शादी समारोह में थे। पीछे घर में कोई नहीं था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश किया तथा पड़वे व उसमें रखे बक्शे का ताला तोड़कर चांदी के भुजबंद, पैरों में पहनने के छड़ा, चैनपट्टी आदि आभूषण चोर चुरा ले गए। वे शाम को घर आए तो यहां सामान अस्त व्यस्त था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पोकरण. भणियाणा थानांतर्गत बागथल गांव में सूने मकान के ताले तोड़कर बक्शे में रखे आभूषण चोरी कर ले जाने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। भणियाणा पुलिस के अनुसार बागथल निवासी बगतू पत्नी हुकमाराम जाट ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके दो पुत्र जोधपुर में मजदूरी करते है। घर में अन्य कोई व्यक्ति नहीं है। गत 20 जून को वह व उसकी पुत्री घर से एक किमी दूर आयोजित शादी समारोह में थे। पीछे घर में कोई नहीं था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश किया तथा पड़वे व उसमें रखे बक्शे का ताला तोड़कर चांदी के भुजबंद, पैरों में पहनने के छड़ा, चैनपट्टी आदि आभूषण चोर चुरा ले गए। वे शाम को घर आए तो यहां सामान अस्त व्यस्त था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।