चोरी हुआ ग्वार बरामद
मोहनगढ़. पुलिस ने कुछ दिन पूर्व चोरी हुआ ग्वार बरामद किया है। गौरतलब है कि गत 1 मई को अशोक कुमार माहेश्वरी निवासी देवा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि देवा स्थित उसके गोदाम से आरोपी प्रतापचंद आदि ने 7 जनवरी की रात्रि में ग्वार चोरी कर पिक-अप वाहन में डालकर ले गए है। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सहायक उप निरीक्षक प्रागाराम के हवाले किया गया। साइबर सेल से कांस्टेबल भीमरावसिंह के सहयोग से टीम ने वांछित आरोपी अशोक कुमार पुत्र दुर्गाराम निवासी देवा का लगातार पीछा करते हुए ट्रेस कर दबिश देकर दस्तयाब कर प्रकरण में पूछताछ कर बाद पूछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी हुआ ग्वार बरामद किया। बाद अनुसंधान आरोपी को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया। निरीक्षक भवानीसिंह, सहायक उप निरीक्षक प्रागाराम, हेड कांस्टेबल बीरमाराम, कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, राजकुमार, जयप्रकाश, जीवणाराम, प्रागाराम व साइबर सेल से भीमराव सिह व हजारसिंह आदि मौजूद थे।
मोहनगढ़. पुलिस ने कुछ दिन पूर्व चोरी हुआ ग्वार बरामद किया है। गौरतलब है कि गत 1 मई को अशोक कुमार माहेश्वरी निवासी देवा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि देवा स्थित उसके गोदाम से आरोपी प्रतापचंद आदि ने 7 जनवरी की रात्रि में ग्वार चोरी कर पिक-अप वाहन में डालकर ले गए है। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सहायक उप निरीक्षक प्रागाराम के हवाले किया गया। साइबर सेल से कांस्टेबल भीमरावसिंह के सहयोग से टीम ने वांछित आरोपी अशोक कुमार पुत्र दुर्गाराम निवासी देवा का लगातार पीछा करते हुए ट्रेस कर दबिश देकर दस्तयाब कर प्रकरण में पूछताछ कर बाद पूछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी हुआ ग्वार बरामद किया। बाद अनुसंधान आरोपी को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया। निरीक्षक भवानीसिंह, सहायक उप निरीक्षक प्रागाराम, हेड कांस्टेबल बीरमाराम, कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, राजकुमार, जयप्रकाश, जीवणाराम, प्रागाराम व साइबर सेल से भीमराव सिह व हजारसिंह आदि मौजूद थे।