Crime: निर्वस्त्र कर काटे बाल, मारपीट का भी आरोप
- कार में की तोडफ़ोड़, पुलिस कर रही जांच
जैसलमेर
Published: June 23, 2022 05:30:18 pm
लाठी (जैसलमेर). चांधन क्षेत्र के सोजियों की ढाणी में कुछ युवकों की ओर से एक युवक के साथ अपमानजनक हरकतें करने, निर्वस्त्र कर सिर के बाल काटने की घटना सामने आई हैै। साथ ही आरोपियों ने युवक की कार में भी तोडफ़ोड़ कर दी। उनकी ओर से इस घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पर जैसलमेर सदर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है तथा एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी देवकिशन ने बताया कि पीडि़त युवक केसुओं की बस्ती का बताया जा रहा है तथा आरोपी सोजियो की ढाणी के है। इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर पीडि़त के बयान लिए गए हैै तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोजियो की ढाणी के 10-15 लोगों ने पीडि़त को निर्वस्त्र किया तथा उसके सिर के बाल काट दिए। साथ ही उसकी गाड़ी में भी जमकर तोडफ़ोड़ की। पीडि़त ने युवकों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है।
वीडियो के आधार पर शुरू की जांच, एक गिरफ्तार
आरोपियों ने सिर के बाल काटने व कार में तोडफ़ोड़ करने की घटना का वीडियो बनाया तथा उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वारयल होने पर सदर पुलिस हरकत में आई तथा घटना की जांच की। पीडि़त की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। साथ ही गुरुवार को ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। जिससे पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Crime: निर्वस्त्र कर काटे बाल, मारपीट का भी आरोप
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
