scriptCrime News: पर्चियों से सट्टा लगाते दो गिरफ्तार | Crime News: Two arrested for betting with slips | Patrika News
जैसलमेर

Crime News: पर्चियों से सट्टा लगाते दो गिरफ्तार

पोकरण पुलिस ने शनिवार व रविवार को दो अलग-अलग मामलों में पर्चियों से सट्टा लगाते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया।

जैसलमेरNov 10, 2024 / 08:24 pm

Deepak Vyas

jsm news
पोकरण पुलिस ने शनिवार व रविवार को दो अलग-अलग मामलों में पर्चियों से सट्टा लगाते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक बस्ताराम पुलिस बल के साथ शनिवार को कस्बे में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने सुभाष पार्क में दबिश दी। यहां एक युवक पर्चियों से सट्टा लगा रहा था। जिस पर पुलिस ने जोधपुर के जालोरी गेट के अंदर हाल कस्बे के वाल्मिकी बस्त्ी निवासी विक्की पुत्र ओमप्रकाश वाल्मीकि को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पेन, डायरी, कार्बन, पर्चियां व 430 रुपए नकद जब्त किए। इसी प्रकार रविवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर रेलवे स्टेशन रोड पर बिजलीघर के पास दबिश दी गई। यहां एक व्यक्ति पर्चियों से सट्टा लगा रहा था। जिस पर पुलिस ने वार्ड संख्या 19 शिवपुरा निवासी रहमतुल्ला पुत्र जमालदीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पेन, डायरी, कार्बन, पर्चियां व 390 रुपए नकद जब्त किए।

Hindi News / Jaisalmer / Crime News: पर्चियों से सट्टा लगाते दो गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो