Crime: पुलिस कर रही फायरिंग के आरोपियों की तलाश
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की चल रही है जांच
जैसलमेर
Updated: June 19, 2022 08:14:06 pm
जैसलमेर/पोकरण. क्षेत्र के चांधन गांव में युवक पर हुई फायरिंग के मामले में आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिशें देकर जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में जैसलमेर सदर थाने में एक मामला भी दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि 17 जून की शाम चांधन गांव के मुख्य बाजार में खड़े युवक पर कुछ युवकों ने फायरिंग की। गनीमत रही कि युवक बच गया और कोई हादसा नहीं हुआ। इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। शनिवार को ग्रामीणों ने चांधन के बाजार बंद रखे और घटना को लेकर रोष जताया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस घटना को लेकर 18 जून को सदर थाने में मामला भी दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
मामला हो रखा है दर्ज
सदर पुलिस के अनुसार 18 जून को चांधन निवासी भैरुसिंह पुत्र अचलसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 17 जून शाम करीब सवा छह बजे वह, चांधन निवासी ओमसिंह, भीमसिंह, शैम्भुसिंह, देवीलाल, चाचा हाल चांधन निवासी कल्याण सुथार सभी लोग चांधन गांव के मुख्य बाजार में बैठे थे। इतने में एक होटल की साइड में गोली चलने की आवाज सुनाई दी और भैरवा निवासी गैनाराम पुत्र अर्जनराम भील दौड़ता हुआ एक होटल की तरफ आया। हम सभी एक साथ बैठा देखकर गैनाराम हमारी तरफ भागकर आया। इस दौरान गैनाराम को जान से मारने की नीयत से लतीफखां पुत्र मलूकखां, खमीशेखां पुत्र हुसैनखां व अन्य चार-पांच लोग तीन मोटरसाइकिलों पर आए। आरोपी धारदार हथियार व लाठी सरियों से लैस होकर आए तथा मुस्ताकखां पुत्र लतीफखां ने पिस्टल से गैनाराम भील को जान से मारने की नीयत से फायर किया। गैनाराम अपनी जान बचाकर दुकान की गली से पीछे झाडिय़ों की तरफ निकल गया। इन लोगों को पकडऩे के लिए वे भागे, तब तक मुस्ताकखां पुत्र लतीफखां, लतीफखां पुत्र हुसैनखां, फिरदौसखां पुत्र मीठेखां, आरबखां पुत्र मलूकखां, खमीशेखां पुत्र हुसैनखां व अन्य चार-पांच लोग जो नई जावंध निवासी थे, अपनी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जोधपुर रोड की तरफ भाग गए। जब उन्होंने पकडऩे का प्रयास किया तो पिस्टल दिखाकर आरोपी भाग गए। रिपोर्ट में बताया कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच एससी एसटी सैल जैसलमेर के पुलिस उपाधीक्षक अशोक आंजना कर रहे है।

Crime: पुलिस कर रही फायरिंग के आरोपियों की तलाश
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
