अज्ञात वाहन की टक्कर से सांड घायल, भिजवाया गोशाला
पोकरण. क्षेत्र के लवां गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक सांड घायल हो गया। जिसे गोशाला भिजवाया गया। रविवार को सुबह लवां गांव से जोधपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर सड़क पार कर रहे सांड को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सांड गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मां भवानी सेवा संगठन अध्यक्ष भंवरसिंह उदट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लवां के समाजसेवी राजेन्द्र पालीवाल के सहयोग से घायल सांड को वाहन से पोकरण गोशाला में ले जाकर भर्ती करवाया। इस मौके पर देवगिरी खुडिय़ाला, मनोज पालीवाल, शेराराम लवां, गुलाबगिरी गोस्वामी, ओमप्रकाश खुडिय़ाला आदि उपस्थित रहे।
पोकरण. क्षेत्र के लवां गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक सांड घायल हो गया। जिसे गोशाला भिजवाया गया। रविवार को सुबह लवां गांव से जोधपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर सड़क पार कर रहे सांड को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सांड गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मां भवानी सेवा संगठन अध्यक्ष भंवरसिंह उदट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लवां के समाजसेवी राजेन्द्र पालीवाल के सहयोग से घायल सांड को वाहन से पोकरण गोशाला में ले जाकर भर्ती करवाया। इस मौके पर देवगिरी खुडिय़ाला, मनोज पालीवाल, शेराराम लवां, गुलाबगिरी गोस्वामी, ओमप्रकाश खुडिय़ाला आदि उपस्थित रहे।