scriptबैंक स्टाफ की कमी से ग्राहक परेशान | Customer upset due to lack of bank staff | Patrika News

बैंक स्टाफ की कमी से ग्राहक परेशान

locationजैसलमेरPublished: Sep 20, 2020 08:02:59 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

लाठी. गांव में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में स्टाफ की कमी के कारण ग्राहकों को परेशानी हो रही है। गांव में एकमात्र राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा स्थित है। यहां पर्याप्त संख्या में ग्राहक नहीं होने के कारण लोगों की लम्बी कतारें लग रही है।

बैंक स्टाफ की कमी से ग्राहक परेशान

बैंक स्टाफ की कमी से ग्राहक परेशान

लाठी. गांव में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में स्टाफ की कमी के कारण ग्राहकों को परेशानी हो रही है। गांव में एकमात्र राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा स्थित है। यहां पर्याप्त संख्या में ग्राहक नहीं होने के कारण लोगों की लम्बी कतारें लग रही है। सुबह 10 बजे से पहले लोग कतार में लग जाते है, जिनका शाम तक भी नंबर नहीं आ पाता है। जिसके कारण उन्हें लेनदेन में खासी परेशानी हो रही है। बैंक शाखा में लाठी सहित आसपास क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों के बैंक खाते है। ऐसे में उन्हें मजबूरन लेनदेन के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे है। भीषण गर्मी के मौसम में कतार में खड़े रहना भी ग्राहकों के लिए दुश्वार हो गया है। विशेष रूप से वृद्धजनों को खासी परेशानी हो रही है। विशेष रूप से मजदूर वर्ग के लोग जब अपने भुगतान के लिए आते है और दिनभर इंतजार के बाद भी उन्हें भुगतान नहीं मिलता है, तो उन्हें पुन: चक्कर लगाना पड़ता है। दिनभर बैंक के बाहर खड़े रहने से श्रमिक को मजदूरी नहीं मिलती है। ऐसे में उन्हें दोहरा नुकसान हो रहा है। बावजूद इसके बैंक प्रशासन की ओर से यहां स्टाफ लगाने और ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो