Video: बैंक बंद रहने से परेशान नजर आए ग्राहक
बैंक बंद रहने से परेशान नजर आए ग्राहक
जैसलमेर/चांधन. बैंक बंद रहने का असर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला। बैंकिंग कार्य न होने व लेनदेन ठप रहने से सबसे ज्याद परेशान व्यापारी दिखे। उधर, चांधन कस्बे का एक मात्र बैंक भी मंगलवार को बंद रहा। ऐसे में आमजन को परेशान होना पड़ा। गौरतलब है कि निजीकरण के विरोध मे देश भर मे चल रहे विरोध प्रदर्शन के क्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चांधन शाखा बुधवार को बंद रही। बैंक के बंद रहने से यहां के स्थानीय व्यापारियों ओर कृषकों को परेशानी उठानी पड़ी, वही एटीएम मे भी पैसे नहीं होने से आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान नरेगा श्रमिक भी परेशान दिखे। फसल कटाई का सीजन होने से किसानों को ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है। आस पड़ोस के गांवों और ढाणियों से आने वाले लोग भी जानकारी के अभाव में यहां पहुंचे और फिर वे यहां आकर निराश लौटे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज