scriptअमृत महोत्सव के तहत निकाली साइकिल रैली | Cycle rally taken out under Amrit Mahotsav | Patrika News

अमृत महोत्सव के तहत निकाली साइकिल रैली

locationजैसलमेरPublished: Oct 18, 2021 08:56:51 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

अमृत महोत्सव के तहत निकाली साइकिल रैली

अमृत महोत्सव के तहत निकाली साइकिल रैली

अमृत महोत्सव के तहत निकाली साइकिल रैली

जैसलमेर. सीमा सुरक्षा बल की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रविवार को रायथनवाला से केवडिय़ा तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री व बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी, सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक एनएस जामवाल ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि बीएसएफ हर मोर्चे पर अपनी भूमिका को बखूबी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली के के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के साथ फिट इंडिया एवं अन्य योजनाओं की जानकारी देने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने देश की एकता में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान पर प्रकाश डाला। साथ ही बीएसएफ के जवानों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि सरहद में जवान दुश्मन देश को करारा जवाब देने व हर स्थिति से निपटने के लिए हर समय तैयार है। बीएसएफ पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक जामवाल ने कहा कि यह सिर्फ साइकिल रैली नहीं, बल्कि इसके माध्यम से आमजन तक राष्ट्रीय एकता का संदेश पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रीय एकता के लिए जो कार्य सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया था, उसी के अनुरूप जवान भी आमजन तक पहुंचकर एकता का संदेश देंगे। उन्होंने कोविड-19 को लेकर जनजागरण किया तथा रैली में शामिल जवानोंं को शुभकामनाएं दी। सीमा सुरक्षा बल गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जीएस मलिक ने सरदार वल्लभभाई पटेल के सराहनीय योगदान की जानकारी दी तथा साइकिल यात्रा पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस मौके पर बाड़मेर सैक्टर उपमहानिरीक्षक विनीतकुमार, जैसलमेर दक्षिण के उपमहानिरीक्षक आनंदसिंह तक्षक, कमांडेंट जीएल मीना, राजपालसिंह, मनजीतसिंह, रावत त्रिभुवनसिंह, शिव से आए हरिसिंह सोढ़ा, श्यामसिंह सुंदरा, खुमाणसिंह सोढ़ा, स्वरूपसिंह खारा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि इस रैली का 26 अक्टूबर को केवडिय़ा में समापन होगा। केवडिय़ा में विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यु ऑफ यूनिटी स्थित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो