अवैध शराब बेचते किया गिरफ्तार।
जैसलमेर. पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते एक को गिरफ्तार किया है। आरोपी हिस्ट्रीशीट भैरुसिंह के कब्जे से अवैध दो बीयर के कार्टन, अंग्रेजी शराब के 56 पव्वे, देशी शराब के 44 पव्वे व शराब की ब्रिकी से प्राप्त 16,040 रुपए भी जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी भैरुसिंह फलसूंड थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्व अवैध शराब बेचने व मारपीट के 8 प्रकरण दर्ज हैं। पूर्व में उक्त दुकान के अंदर भैरूसिंह सरकारी शराब का ठेका चलाता था, इस बार शराब का ठेका आंवटन नहीं होने अवैध रूप में शराब रखता हैं। दो बार पूर्व में भी इन्हीं दुकानें के अंदर अवैध शराब व बीयर की बरामदगी की गई थी। इस बार भैरुसिंह के कब्जे से दो बीयर के कार्टन, एक देशी शराब की पेटी, एक अंग्रेजी शराब के पव्वे की पेट्टी तथा शराब की ब्रिकी से प्राप्त 16, 040 रुपए बरामद किए गए। आरोपी भैरुसिंह के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया हैं।
जैसलमेर. पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते एक को गिरफ्तार किया है। आरोपी हिस्ट्रीशीट भैरुसिंह के कब्जे से अवैध दो बीयर के कार्टन, अंग्रेजी शराब के 56 पव्वे, देशी शराब के 44 पव्वे व शराब की ब्रिकी से प्राप्त 16,040 रुपए भी जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी भैरुसिंह फलसूंड थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्व अवैध शराब बेचने व मारपीट के 8 प्रकरण दर्ज हैं। पूर्व में उक्त दुकान के अंदर भैरूसिंह सरकारी शराब का ठेका चलाता था, इस बार शराब का ठेका आंवटन नहीं होने अवैध रूप में शराब रखता हैं। दो बार पूर्व में भी इन्हीं दुकानें के अंदर अवैध शराब व बीयर की बरामदगी की गई थी। इस बार भैरुसिंह के कब्जे से दो बीयर के कार्टन, एक देशी शराब की पेटी, एक अंग्रेजी शराब के पव्वे की पेट्टी तथा शराब की ब्रिकी से प्राप्त 16, 040 रुपए बरामद किए गए। आरोपी भैरुसिंह के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया हैं।