scriptव्यसन मुक्ति संकल्प कार्यक्रम, प्रदर्शनी का उद्घाटन | De-addiction resolution program, inauguration of the exhibition | Patrika News

व्यसन मुक्ति संकल्प कार्यक्रम, प्रदर्शनी का उद्घाटन

locationजैसलमेरPublished: Sep 24, 2021 07:15:57 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

व्यसन मुक्ति संकल्प कार्यक्रम, प्रदर्शनी का उद्घाटन

व्यसन मुक्ति संकल्प कार्यक्रम, प्रदर्शनी का उद्घाटन

व्यसन मुक्ति संकल्प कार्यक्रम, प्रदर्शनी का उद्घाटन

जैसलमेर. गायत्री परिवार की युवा इकाई डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन दीया की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वे जयंती वर्ष पर चलाए जा रहे व्यसन मुक्ति और कुरीति उन्मूलन पखवाड़े के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला में व्यसन मुक्ति संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीया के प्रवक्ता महिपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज प्राचार्य तुलछाराम देवपाल और जगदम्बा आइटीआइ के निदेशक रामेश्वर बोरावट ने व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी के उद्घाटन से किया। व्यसन मुक्ति संकल्प कार्यक्रम मुख्य वक्ता दीया प्रांतीय समिति सदस्य नरपतलाल शर्मा ने प्रदर्शनी के चित्रों के माध्यम से नशे के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले घातक प्रभावों को समझाते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने मन को दृढ़ रखकर किसी भी प्रकार के नशे की शुरुआत से बचना होगा। रामेश्वर बोरावट ने विद्यार्थियों को चेताया कि नशे से व्यक्ति की सम्पत्ति, सम्मान, स्वास्थ्य व परिवार सब बर्बाद हो जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से व्यसन मुक्ति नारों को दोहराया तथा कुरीतियों व नशे को शत्रु मानकर जीवन भर दूर रहने का संकल्प दिलाया। प्राचार्य तुलछाराम देवपाल ने विद्यार्थियों को स्वयं नशे से दूर रहकर अन्य मित्रों को भी दूर रखने के लिए प्रयास पर जोर दिया। उन्होंने दीया द्वारा किए जा रहे कार्य को विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभदायक बताया। गोविंद प्रजापत ने बताया कि महात्मा गांधी के राम राज्य की स्थापना के संकल्प को पूरा करने के लिए दीया जैसलमेर व्यसन मुक्त समाज का प्रयास निरंतर करता रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो