scriptJaisalmer me मौत की पहेली… बीमारी से नहीं बल्कि हादसे में हुई पक्षियों की मौत! | Death Puzzle not the disease but the death of birds in the accident | Patrika News

Jaisalmer me मौत की पहेली… बीमारी से नहीं बल्कि हादसे में हुई पक्षियों की मौत!

locationजैसलमेरPublished: Dec 10, 2017 12:06:31 pm

Submitted by:

jitendra changani

-पोकरण क्षेत्र में गिद्ध, बाज व कौओं के शव मिलने से सनसनी -एक पखवाड़े में करीब 100 पक्षी बन चुके काल का ग्रास -मंडराने लगा संक्रमण का भी खतरा

Jaisalmer patrika

patrika news

पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र के लाठी, ओढाणिया, चाचा, भादरिया, धोलिया आदि गांवों के पास गत एक पखवाड़े में लगातार तीन बार अलग-अलग गिद्ध सहित पक्षियों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारी पक्षियों की मौत के कारणों की अभी पुष्टि नहीं कर रहे है, लेकिन उनकी ओर से यह भी बताया जा रहा है कि इन पक्षियों की मौत किसी बीमारी से नहीं, बल्कि दुर्घटना हो सकती है। फिलहाल पक्षियों का पशु चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाया गया है तथा मांस, रक्त व अंगों के नमूने लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला में उनकी एफएसएल जांच के लिए भी भिजवाया गया है। उधर, वन्यजीव, पर्यावरणप्रेमी व ग्रामीण पक्षियों में किसी बड़ी बीमारी व उनसे संक्रमण को लेकर चिंतित नजर आ रहे है। विगत 10 दिन में एक ही क्षेत्र में करीब 100 पक्षियों की अकाल मृत्यु हो जाने से वन्यजीव विभाग में भी खलबली मच गई। हालांकि उनकी ओर से वन्यजीव अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। वन्यप्रेमियों एवं ग्रामीणों में पक्षियों की मौत को लेकर चिंताएं बढ़ गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो