बारिश का पानी रोकेगा रामसरोवर के पानी के बहाव में डाला मलबा,पुलिया भी क्षतिग्रस्त
- जिम्मेदार मलबे को हटाने में नही गंभीर,
- बरसात के दिनो मे रामसरोवर के भीतर पानी आने से रुकने की आशंका,
- पानी के पुलिया की दीवार भी क्षतिग्रस्त।
जैसलमेर
Updated: May 29, 2022 08:18:50 pm
- जिम्मेदार मलबे को हटाने में नही गंभीर,
- बरसात के दिनो मे रामसरोवर के भीतर पानी आने से रुकने की आशंका,
- पानी के पुलिया की दीवार भी क्षतिग्रस्त। रामदेवरा. क्षेत्र के रामसरोवर के भीतर आने वाले बरसाती पानी की आवक इस बार रामसरोवर के पानी के बहाव रास्ते में डाले मलबे को समय रहते नही हटाने से प्रभावित हो सकती है। वही रावणा राजपूत धर्मशाला के समीप सड़क पर बने पानी के पुलिया की दीवार भी लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी हैं।
जानकारी के अनुसार रामसरोवर तालाब के भीतर बरसाती पानी हर साल मानसून के दौरान एका गांव के समीप घाटी से होता हुआ रावणा राजपूत धर्मशाला के समीप सड़क पर बने पुलिया के नीचे से होकर रामसरोवर में जाता हैं। गत दिनों रामसरोवर के पानी बहाव रास्ते में मलबा डाल देने से रामसरोवर तालाब में बरसाती पानी की आवक प्रभावित हो सकती है। जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
- पुलिया की दीवार हुई क्षतिग्रस्त -
रामदेवरा रावणा राजपूत धर्मशाला के समीप सड़क पर बने घाटी के बरसाती पानी के बहाव पर बने पुलिया की पिछले कई सालो से मरम्मत नहीं होने से पुलिया की दीवार भी जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इतना ही नहीं भारी वाहनों के गुजरने पर पूरे पुलिया की दीवारों में जोरदार कंपन होने से दीवारों में कई जगहों पर दरारे आ गई हैं। कई सालो से इस पुलिया की एक बार भी मरम्मत नहीं होने से जर्जर दीवार वाले इस पुलिया से हर समय खतरा बना हुआ है। जिम्मेदार है इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बारिश का पानी रोकेगा रामसरोवर के पानी के बहाव में डाला मलबा,पुलिया भी क्षतिग्रस्त
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
