जैसलमेरPublished: Feb 11, 2023 07:48:07 pm
Deepak Vyas
नहर में व्यक्ति का सड़ा हुआ शव, शिनाख्त नहीं हुई
जैसलमेर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर की सागरमल गोपा शाखा की 190 आरडी हैड पर पुलिस ने एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद किया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवाया। शव की हालत शिनाख्त लायक नहीं थी। साथ ही नहर में दो गायों के शव भी बह कर पहुंचे। जानकारी के अनुसार शव को खासी मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकलवाया गया और मौके पर ही उसका पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवाया गया। शव लगभग 40 साल के व्यक्ति का था और उसकी पहचान नहीं हो सकी।