scriptJAISALMER NEWS- पहले महिलाओं को बुलवाया और फिर दिए इसके चैक | Deendayal Antyodaya Yojna Distributed Checks Revolving Fund to Women | Patrika News

JAISALMER NEWS- पहले महिलाओं को बुलवाया और फिर दिए इसके चैक

locationजैसलमेरPublished: May 12, 2018 09:44:11 pm

Submitted by:

jitendra changani

बैठक में महिलाओं को किए चेक वितरित

Jaisalmer patrika

Patrika news

पोकरण(जैसलमेर). दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत शुक्रवार को स्थानीय नगरपालिका सभागार में कस्बे के 22 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक आयोजित कर उन्हें रिवॉल्विंग फण्ड के चेक वितरित किए गए। क्षेत्रीय विधायक शैतानसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य, नगरपालिका अध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया की अध्यक्षता, पालिका उपाध्यक्ष शिवप्रताप माली, अधिशासी अधिकारी जोधाराम विश्रोई के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित बैठक में 22 स्वयं सहायता समूहों को 10-10 हजार रुपए के चेक वितरित किए गए। विधायक राठौड़ ने कहा कि महिलाओं के कल्याण व उनके आर्थिक विकास के लिए सरकार के पास कई प्रकार की योजनाएं है, लेकिन उनकी जानकारी व महिलाओं में जनजागरण के अभाव में योजनाओं का लाभ उन तक नहीं पहुंच पाता है। नगरपालिका अध्यक्ष गुचिया ने उन्होंने महिलाओं से पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करने व सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि का सदुपयोग कर घर बैठे रोजगार प्राप्त करने की बात कही। अधिशासी अधिकारी जोधाराम विश्रोई ने शहरी क्षेत्रों में आजीविका मिशन को लेकर संचालित एनयूएलएम योजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के आयोजक व मुरारका फाउण्डेशन के कार्यक्रम समन्वयक मंगलाराम जाट व जुगना स्वामी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों, ऋण एवं अनुदान, महिलाओं के सशक्तिकरण, उनके आजीविकापार्जन से परिवार व समाज के विकास में भूमिका के बारे में अवगत कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो