scriptमुख्य अभियंता को ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग | Demand to solve the problems by giving a memorandum to the Chief Engin | Patrika News

मुख्य अभियंता को ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग

locationजैसलमेरPublished: Oct 22, 2021 08:13:06 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

मुख्य अभियंता को ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग

मुख्य अभियंता को ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग

मुख्य अभियंता को ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग

नाचना. इंदिरा गांधी नहर परियोजना बीकानेर के मुख्य अभियंता विनोदकुमार मित्तल के गुरुवार को नाचना प्रवास के दौरान नहर कॉलोनी विश्राम गृह में क्षेत्र के किसानों ने उन्हें एक ज्ञापन सुपुर्द किया तथा एनएमडी नहर से की जा रही पानी की चोरी बंद करवाने की मांग की। क्षेत्र के खुशाल सोनी, ललित खत्री, भगवानसिंह, नखतसिंह, बरसलखां आदि किसानों ने अपने ज्ञापन में बताया कि इंदिरा गांधी मुख्य नहर 1120 आरडी से निकली नाचना मुख्य वितरिका एनएमडी नहर से प्रतिदिन पानी की चोरी की जाती रही है। उन्होंने बताया कि एनएमडी नहर के आउटलेट पर स्थापित मुख्य गेट को विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से तोड़ दिया गया है। जिससे पानी का रिसाव 24 घंटे होता रहता है। इस नहर के दोनों तरफ पटरों व ऊपरी हिस्से को तोड़कर साइफन लगाकर तथा विद्युत चलित मोटर से पानी की चोरी की जाती है। इस नहर में जगह-जगह पत्थर डालकर पानी के बहाव को अवरुद्ध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पानी चोरी करने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि वे मुख्य नहर में भी साइफन लगाकर एनएमडी नहर में पानी डालकर किसान पानी की चोरी कर रहे है। जबकि एनएमडी नहर से निकली एनएलडी तथा एनयूडी नहर के अंतिम छोर के किसानों को वरियता अनुसार प्रवाहित किया गया। पानी भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाता है। उन्होंने नहर कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि उनकी मिलीभगत से पानी चोरी का कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि पानी चोरी करने के संबंध में काश्तकारों की ओर से दो बार पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है, न ही पानी चोरी रुक रही है। उन्होंने मुख्य अभियंता से स्वयं नहर का अवलोकन कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर पानी चोरी रोकने तथा ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो