scriptDemonstration by keeping the market closed, picketing continued for th | बाजार बंद रखकर किया प्रदर्शन, धरना दूसरे दिन रहा जारी | Patrika News

बाजार बंद रखकर किया प्रदर्शन, धरना दूसरे दिन रहा जारी

locationजैसलमेरPublished: Sep 02, 2023 05:29:58 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- धरना दूसरे दिन रहा जारी

बाजार बंद रखकर किया प्रदर्शन, धरना दूसरे दिन रहा जारी
बाजार बंद रखकर किया प्रदर्शन, धरना दूसरे दिन रहा जारी

नाचना. समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की फसल का 3 माह पूर्व बेचान करने के बाद भुगतान नहीं मिलने से परेशान किसानों की ओर से गांव में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के समक्ष शुरू किया गया बेमियादी धरना शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। साथ ही किसानों के आह्वान पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। धरना दे रहे किसानों ने बताया कि 3 माह पूर्व उनकी ओर से चने व सरसों की फसल को समर्थन मूल्य पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से बेचा गया था। जिसकी रसीद उनके पास है। समिति की ओर से फसलों को ठेकेदार के माध्यम से राजफेड के वेयरहाऊस भेजा गया। इस दौरान ठेकेदार ने 3211 बैग चना व 424 बैग सरसों चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि नियमानुसार फसल बेचने के बाद भी उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। जिसको लेकर कई बार उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी से परेशान होकर उन्होंने गुरुवार को बेमियादी धरना शुरू किया। शुक्रवार को दूसरे दिन भी उनका धरना जारी रहा और बड़ी संख्या में किसानों ने धरना देकर विरोध जताया एवं नारेबाजी की। घनश्याम टावरी सहित किसानों ने बताया कि जब तक उन्हें भुगतान नहीं मिलता है, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। शुक्रवार को दिनभर गांव के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और व्यापारियों ने भी किसानों का समर्थन किया। जिसके चलते दिनभर बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आया। शुक्रवार को भाजपा नेता महंत प्रतापपुरी महाराज भी धरनास्थल पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की। महंत ने केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी से दूरभाष पर वार्ता कर समस्या से अवगत करवाया और समाधान की मांग की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.