पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर विशेष फोकस रखें विभागीय अधिकारी
-साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय गतिविधियों पर चर्चा, दिए निर्देश
जैसलमेर
Published: May 09, 2022 07:09:52 pm
जैसलमेर. जिला कलेक्टर डॉ. प्रतिभासिंह ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूर्ण नहरबंदी को ध्यान में रखते हुए पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के प्रति चौकस रहे एवं इस भीषण गर्मी में लोगों को हर हाल में समय पर पीने का पानी उपलब्ध कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारी सतत रूप से फील्ड में भ्रमण पर रहे एवं जहां पर भी पानी की समस्या ध्यान में आए तत्काल वहां पर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करावें।जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित विभागीय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम, उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। टैंकरों से भी लोगों को पीने के पानी की सुविधा मिल रही है।
जिला कलक्टर ने कंटिजेन्सी प्लान एवं टेंकरों से हो रहे पेयजल परिवहन की समीक्षा की। इस संबंध में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय दिनेश नागौरी ने बताया कि कंटिजेन्सी प्लान में 42 हेण्डपम्प स्वीकृत थे, वे पूरे ही खोद दिए गए है, वहीं 41 स्वीकृत नलकूपों में से 16 नलकूप खोद दिए है एवं उनके कमीशन का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस माह के अन्त तक सभी नलकूप खोद दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह में 53 गांव एवं 271 ढाणियों में टेंकरों से पेयजल परिवहन कर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है।
विद्युत आपूर्ति हो सुचारू
जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए कि वे विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाएं रखने के लिए अपने अभियंताओं को हर समय मुस्तैद रखे ताकि लोगों को बिजली की सुविधा का इस गर्मी में पूरा लाभ मिले। उन्होंने जलदाय विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता क्रम में बिजली कनेक्शन से जोडऩे के निर्देश दिए ताकि गर्मी में पीने के पानी की सुविधा को बेहतर किया जा सके। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत जेआर चौधरी ने बताया कि जलदाय विभाग के 41 नलकूपों में से 5 में विद्युत कनेक्शन जारी कर दिया है एवं 10 में इस सप्ताह में विद्युत कनेक्शन जारी कर देंगे।

पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर विशेष फोकस रखें विभागीय अधिकारी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
