'गांवों का हो रहा विकास, करें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण'
- मंत्री ने गांवों का किया दौरा, किया पौधरोपण
जैसलमेर
Updated: July 31, 2022 07:48:14 pm
पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि बीते साढ़े तीन वर्षों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गांवों के विकास पर जोर दिया है। विशेष रूप से पंचायतों का पुनर्गठन कर छोटे-छोटे गांवों को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाया गया है, ताकि गांवों के विकास के लिए अलग से बजट मिले और हर व्यक्ति को लाभ मिल सके। मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को क्षेत्र के भणियाणा, बल्लूसिंह की ढाणी, खरताराम की ढाणी आदि गांवों व ढाणियों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठकें लेते हुए मंत्री कहा कि ग्राम पंचायतों के गठन के साथ गांवों में विकास कार्य किए जा रहे है। जिससे ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि साढ़े तीन वर्षों में पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क जैसे विकास कार्य किए गए है। जिससे ग्रामीणों को सुविधाएं मिली है। उन्होंने पोकरण क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों और सरकार की ओर से दी गई सौगातों की जानकारी देते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया और उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता रणवीरसिंह गोदारा, सरपंच राजेन्द्र जाखड़ भणियाणा, चेतनराम मेघवाल, महेश पुरोहित सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। इसी प्रकार मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को सुबह पोकरण स्थित निवास फतेह मंजिल पर भी जनसुनवाई की।
पौधरोपण कर दिलाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
मंत्री शाले मोहम्मद ने भणियाणा गांव में दौरे के दौरान फलसूण्ड रोड पर पौधरोपण भी किया। यहां राजकीय विद्यालय परिसर में 11 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। साथ ही उपस्थित लोगों को अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने, पर्यावरण को बचाने और क्षेत्र को हरा-भरा बनाने का आह्वान किया।

'गांवों का हो रहा विकास, करें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण'
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
