होमाष्टमी पर हुए धार्मिक अनुष्ठानों में उमड़े श्रद्धालु
-देवी मंदिरों में दिन भर रही भक्तों की रेलमपेल
जैसलमेर
Published: April 09, 2022 08:11:56 pm
जैसलमेर. नवरात्रि रखने वाले श्रद्धालुओं ने अष्टमी को घरों में विधिवत पूजा-अर्चना की और हवन यज्ञ कर परिवार की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। इस दिन घरों में छोटी कन्याओं को भोजन करवाया गया और रिश्तेदारों व परिचितों को प्रसादी दी गई। जिले भर में होम अष्टमी पर्व के दौरान दिन भर भक्तों की रेलमपेल बनी रही। आस्था व श्रद्धा के इस माहौल में शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और हवन यज्ञ में आहुतियां दी। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भक्ति के इस माहौल में हर कोई सराबोर नजर आया। इस दिन मन्दिरों में आकर्षक सजावट भी की गई। इस दौरान पुरुष, महिलाएं, वृद्ध व बच्चे भी देवी मन्दिरों में पहुंचे। सोनार दुर्ग स्थित घंटियाली देवी मंदिर, वैष्णो देवी मन्दिर, गायत्री मंदिर, हिंगलाज देवी मंदिर, गजरुप सागर मार्ग पर स्थित काले डूंगरराय मंदिर खेजडिय़ा, गफूर भट्टïा क्षेत्र में स्थित काले डूंगरराय, सुखिया नाडा व पन्नोधराय मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। होमगार्ड मन्दिर में आयोजित हवन यज्ञ में श्रद्धाुलओं ने आहुतियां दी। दर्शनार्थियों ने मंदिरों में जाकर दर्शन किए और परिवार की खुशहाली व सुख-समृद्धि बनाए रखने प्रार्थनाएं की।
रात्रि को कई स्थानों पर भजन संध्या व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें देर रात तक लोग भक्ति रस के सागर में गोते लगाते रहे। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में भी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
यहां भी दुर्गा हवन एवं पूजन कार्यक्रम
भारत विकास परिषद् शाखा की ओर से स्थानीय बाई रामजी आश्रम, रामनगर कॉलोनी में दुर्गा हवन एवं पूजन कार्यक्रम रखा गया। शाखा अध्यक्ष आनंद जगानी ने बताया कि हवन एक विशुद्ध धार्मिक ए सात्विक कर्म है जो सनातन धर्म की नींव को मज़बूत करते हुए मानव समाज के समस्त कष्ट ए दु:खए क्लेश ए दरिद्रता को दूर करता है। कार्यक्रम संयोजक मुकेश हर्ष भारत ने बताया कि संत रेवंता बाई और किशन माराज के सानिध्य में पं. राजेन्द्र अवस्थी चन्द्रशेखर अवस्थी और लोकेश ओझा द्वारा श्री दुर्गा हवन को सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर परिषद् परिवार के सदस्यों के साथ स्थानीय भक्तों ने अपनी आहुतियां देकर समस्त विश्व के कल्याण की कामना की । गिरधारीलाल आचार्य, आनंदी सरोज हर्ष भानु प्रिया, सौम्य लक्ष्य और पविका आदि ने शिरकत की।

होमाष्टमी पर हुए धार्मिक अनुष्ठानों में उमड़े श्रद्धालु
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
