scriptVideo: सरहदी जैसलमेर में श्रावण के पहले सोमवार को धर्ममयी हुआ माहौल | Dharmaymai atmosphere on the first Monday of Shravan in Saradhi Jaisal | Patrika News

Video: सरहदी जैसलमेर में श्रावण के पहले सोमवार को धर्ममयी हुआ माहौल

locationजैसलमेरPublished: Jul 06, 2020 08:04:39 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. सरहदी जैसलमेर जिले में सोमवार श्रद्धा व आस्था से परिपूर्ण माहौल देखने को मिला। हालांकि कोरोन संकट के कारण शिव मंदिरों में हर बार की तरह श्रद्धालुओं की रेलमपेल नहीं दिखी, लेकिन घरों व कई स्थानों पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए धार्मिक आयोजन हुए।

Video: सरहदी जैसलमेर में श्रावण के पहले सोमवार को धर्ममयी हुआ माहौल

Video: सरहदी जैसलमेर में श्रावण के पहले सोमवार को धर्ममयी हुआ माहौल

जैसलमेर. सरहदी जैसलमेर जिले में सोमवार श्रद्धा व आस्था से परिपूर्ण माहौल देखने को मिला। हालांकि कोरोन संकट के कारण शिव मंदिरों में हर बार की तरह श्रद्धालुओं की रेलमपेल नहीं दिखी, लेकिन घरों व कई स्थानों पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए धार्मिक आयोजन हुए। कई स्थानों पर जय-जय भोलेनाथ, जय हो भोले भण्डारी, ओम नम: शिवाय, जय ओंकारा, हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। सावन का पहला सोमवार निकला सूखा:-
मोहनगढ़ आषाढ़ी पूर्णिमा को मोहनगढ़ क्षेत्र में अच्छी बरसात हुई। इसी को लेकर सावन मास में भी अच्छी बरसात की ग्रामीण व किसान आस लगाए बैठे है। उसके बावजूद सावन का पहला सोमवार सूखा ही निकल गया। सावन के सोमवार को ग्रामीण व किसान बरसात के उम्मीद लगाए हुए थे। सावन के पहले सोमवार को बरसात के नहीं होने से किसानों व ग्रामीणों में काफी मायूसी देखने को मिली। सावन में सोमवार को बरसात के होने को ग्रामीण काफी शुभ भी मानते है। सोमवार की सुबह के समय घने बादलों के छाए रहने के चलते ग्रामीणों को सावन के पहले सोमवार को बरसात की आस जगी थी। दोपहर बाद पूरी तरह से आसमान साफ हो गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो