टूटी सड़क से आवागमन मुश्किल, कंपनी दे रही झांसा
- विरोध करने पर दिलाते भरोसा, नहीं करवा रहे मरम्मत
जैसलमेर
Published: June 12, 2022 07:27:45 pm
लाठी. क्षेत्र के केरालिया जाने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों की ओर से विरोध किए जाने पर कंपनी अधिकारी भरोसा तो दिलाते है, लेकिन मरम्मत नहीं करवा रहे है। जिसके कारण पूरी तरह से टूटी पड़ी सड़क पर आवागमन मुश्किल हो गया है। हालात यह है कि यहां हुए गहरे गड्ढ़ों के कारण कभी किसी बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि क्षेत्र के केरालिया गांव में अडानी ग्रीन एनर्जी 2-बी कंपनी का सोलर प्लांट लगा हुआ है। इस कंपनी का कार्य गत दो वर्षों से चल रहा है तथा प्रतिदिन बड़े व भारी वाहन इस सड़क से गुजरते है। दो वर्ष पूर्व कंपनी का कार्य शुरू होने पर अधिकारियों ने सड़क के क्षतिग्रस्त होने पर मरम्मत करवाने का भरोसा दिलाया था। दो वर्ष से चल रहे कार्य के दौरान गुजर रहे वाहनों के कारण सड़क पूरी तरह से टूटकर उधड़ चुकी है। जबकि कंपनी की ओर से सड़क की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमसिंह भाटी ने बताया कि प्रतिदिन बड़े व भारी वाहनों के गुजरने के कारण सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बिखर चुकी है। कंपनी अधिकारियों की ओर से पूर्व में यह भरोसा दिलाया गया था कि सड़क के टूटने पर मरम्मत करवाई जाएगी, लेकिन अब अधिकारी मात्र झांसे दे रहे है। जिसके कारण राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन मुश्किल हो रहा है और हादसे की भी आशंका बनी हुई है।
लिखित आश्वासन के बाद भी नहीं करवाई मरम्मत
सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने गत 6 व 11 मई को विरोध प्रदर्शन किया था। जिस पर कंपनी के अधिकारियों ने दो माह में सड़क की मरम्मत व पुनर्निर्माण का भरोसा दिलाया था, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है।

टूटी सड़क से आवागमन मुश्किल, कंपनी दे रही झांसा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
