बारिश के मौसम में बढ़ी आफत, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की दरकार
थोड़ा है, ज्यादा की जरूरत है
- ग्राम पंचायत के दावों से जुदा हकीकत, आस्था के कारण रेंगकर या पैदल आने वाले श्रद्धालु हो रहे बेहाल
जैसलमेर
Published: July 27, 2022 05:22:51 pm
रामदेवरा. गांव में बारिश के मौसम में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों व यात्रियों को परेशानी हो रही है। आए दिन बारिश के दौरान गली मोहल्लों व मुख्य मार्गों पर पानी जमा हो जाता है। यही नहीं नालियों का गंदा पानी भी सड़कों पर आकर जमा हो जाता है। जिससे स्थानीय बाशिंदों के साथ श्रद्धालुओं को भी परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि आगामी दिनों में बाबा रामदेव का अंतरप्रांतीय ***** मेला शुरू होने वाला है। इससे पूर्व एक सप्ताह बाद श्रावण माह के शुक्ल पक्ष में श्रद्धालुओं की आवक शुरू हो जाएगी। जबकि गांव के नाले नालियों की सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने को लेकर अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। जिसके कारण बारिश के दौरान मुख्य मार्गों, गली मोहल्लों में पानी व कीचड़ जमा हो जाने से श्रद्धालुओं को परेशानी होगी। जबकि जिम्मेदार इसको लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे है। मंगलवार को भी गांव में बारिश के दौरान गली मोहल्लों में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया और गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाई।
पॉलिथिन से अवरुद्ध होती है नालियां, सड़कों को नुकसान
रामदेवरा गांव में डामर सड़कों के किनारे निर्मित नालियां कई जगह ऊंची होने और कई जगहों पर बेहद नीची होने के कारण बारिश के दौरान पानी निकासी नहीं हो पाती है। ऐसे में नालियों में पॉलिथिन जमा हो जाने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है। यही पानी कई दिनों तक डामर सड़कों पर जमा रहता है। जिसके कारण सड़कों से डामर उखड़ जाता है और सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती है।
व्यवस्था को सुधारने की जरुरत
रामदेवरा में मेले के दौरान देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। इस दौरान छोटा सा गांव रामदेवरा महानगर का रूप ले लेगा। गांव में निर्मित नालियों का सही माप-तोल नहीं होने के कारण कहीं छोटी तो कहीं मोटी, कहीं कम चौड़ी तो कहीं अधिक चौड़ाई में निर्मित है। जिसके कारण बारिश के पानी के साथ घरों, दुकानों, धर्मशालाओं व होटलों से निकलने वाले गंदे पानी की सही निकासी नहीं हो पाती है। सफाई के अभाव में नालियों में जमा कचरा गंदा पानी ओवरफ्लो कर सड़कों पर जमा कर देता है। इस व्यवस्था को मेले से पूर्व दुरस्त करने की आवश्यकता है।
पशु अस्पताल में भर रहा पानी
गांव में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय जर्जर पड़ा है। अस्पताल का एक भवन पूर्व में गंदे पानी के जमा होने के कारण ध्वस्त हो चुका है। बारिश व नालियों का गंदा पानी भी पशु अस्पताल की चारदीवारी में जमा होने लगा है। जिसके कारण भवन को नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। जबकि जिम्मेदार कोई सुनवाई नहीं कर रहे है।
फैक्ट फाइल:-
- 25 से 30 लाख श्रद्धालु पदयात्रा कर पहुंचेंगे रामदेवरा
- 26 लाख में होगा सफाई का ठेका
- 6 क्षेत्रोंं में विभाजित कर होगी सफाई व्यवस्था

बारिश के मौसम में बढ़ी आफत, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की दरकार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
