सोलर प्लांट में हुई केबल चोरी की वारदात का खुलासा
- दो आरोपी गिरफ्तार, केबल बरामद
जैसलमेर
Updated: April 29, 2022 07:47:26 pm
जैसलमेर. सांकड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोलर प्लांट में हुई केबल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से केबल भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार हमीरसिंह पुत्र देवीसिह हाल एरिया ऑफिसर चौकमेट प्रा लि जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की थी कि साइड अडानी काजासर पार्ट बी खुहड़ा साईड पर 25 अप्रेल की रात्रि में सोलर कपंनी के ब्लांक पर सिक्योरिटी चौकीदार शिवपाल सिह और दलपतसिह लगे हुए थे। रात्रि की 9-10 बजे उक्त चौकीदारों ने केबल काटने की आवाजें सुनी, जिस पर एसजी ने उस तरफ टांर्च की रोशनी की तो देखा दो व्यक्ति केबल काटकर चुरा कर आगे खड़ी मोटरसाइकिल की तरफ भागे। एसजी उनके पीछे पकडऩे के लिए दौड़े तो वह मोटरसाइकिल छोडकर केबल लेकर भाग गए। गार्ड मोटरसाइकिल के पास पहुंचकर एएसओ भोमसिंह को सूचना दी। पुलिस ने रात्रि में चोरों की तलाश की, लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
यूं हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत के निर्देश पर उप निरीक्षक आदेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने भोमसिंह पुत्र खेतसिंह निवासी गुडड़ी व गोरधनसिंह पुत्र गंगासिह निवासी सोहनपुरा जालोड़ा पोकरणा को दस्तयाब किया। आरोपियों के कब्जे से केबल बरामद की गई। जांच के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल किशोर कुमार, थानाराम, जोगाराम, रामलाल चालक व साइबर सैल से भीमरावसिंह शामिल थे।

सोलर प्लांट में हुई केबल चोरी की वारदात का खुलासा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
