बैठक में राम मंदिर के लिए निधि संग्रहण पर हुई चर्चा
नाचना. उत्तरप्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान को लेकर गांव के आदर्श विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक राजेश के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया।

नाचना. उत्तरप्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान को लेकर गांव के आदर्श विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक राजेश के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया। प्रांत प्रचारक राजेश ने बताया कि मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि संग्रहण कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। जिला प्रचारक गिरधारी ने निधि संग्रहण को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। साथ ही स्वयंसेवकों को जिम्मेवारियां सुपुर्द करते इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। जिला संयोजक सवाईदान ने अभियान की चरणबद्ध जानकारी दी और खंड स्तरीय कमेटी की घोषणा की। बैठक के दौरान गांव के भामाशाहों ने मंदिर निर्माण के लिए धनराशि देने की घोषणा की। इस दौरान छह लाख 97 हजार 664 रुपए की घोषणाएं हुई। भामाशाह खुशाल सोनी, मांगीलाल खत्री, सत्यनारायण चांडक, अर्जुनराम सैन, दुर्गादास टावरी, बद्रीप्रसाद टावरी, राधेश्याम सोनी, राजेन्द्र पालीवाल, अरविंद चांडक का संघ के पदाधिकारियों ने आभार जताया। नाचना खंड संयोजक उगमसिंह ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सुपुर्द करते हुए उन्हें अपना दायित्व निभाने और अभियान को सफल बनाने की बात कही। खंड कार्यवाह ललित खत्री ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन खंड सहकार्यवाह राजाराम ने किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज