script

चेंजमेकर अभियान के तहत ऑनलाइन वेबिनार में गांवों की समस्याओं पर हुई चर्चा

locationजैसलमेरPublished: Nov 26, 2020 01:05:20 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

क्षेत्र का हो विकास, ग्रामीणों को मिले सुविधाएं

चेंजमेकर अभियान के तहत ऑनलाइन वेबिनार में गांवों की समस्याओं पर हुई चर्चा

चेंजमेकर अभियान के तहत ऑनलाइन वेबिनार में गांवों की समस्याओं पर हुई चर्चा

पोकरण. प्रदेशभर में पंचायत चुनाव का दौर चल रहा है। इस पंचायत चुनाव के दौरान राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे चेंजमेकर 3.0 अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन कर गांवों की समस्याओं पर मंथन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत बुधवार को पंचायत समिति सांकड़ा व भणियाणा क्षेत्र की ग्राम पंचायतोंं में वेबिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान चेंजमेकर, वॉलिंटियर व ग्रामीणों ने भाग लेकर गांवों में विकास कार्यों व समस्याओं को लेकर चर्चा की।
इन समस्याओं पर हुई चर्चा
वेबिनार के दौरान ग्राम पंचायत रामदेवरा, सादा, एकां, बांधेवा, भीखोड़ाई क्षेत्र के चेंजमेकर व ग्रामीणों ने भाग लिया। वेबिनार में अब्दुला फकीर, भगवतसिंह तंवर, मूलाराम कुमावत, बरकतखां बांधेवा, पुखराज खत्री, पूनमचंद, मदनलाल ने भाग लेते हुए क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि गांवों में विकास का सही तरीका नहीं होने के कारण ग्रामीणों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पाती है तथा उन्हें कई परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है। विशेष रूप से गांवों में सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम नहीं है। जिसके कारण जगह-जगह कचरे के ढेर लगे रहते है। स्वच्छता अभियान चलाने तथा सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की आवश्यकता जताई। गांवों में पक्की सड़कों के अभाव में ग्रामीणों को रेतीले व कच्चे मार्गों से आवागमन करना पड़ता है। प्रत्येक गांव में डामर सड़कों का विकास आवश्यक है। दूर दराज स्थित कई ढाणियां आज भी दूधिया रोशनी को तरस रही है। ऐसे में प्रत्येक ढाणी तक विद्युत कनेक्शन होना चाहिए। गांवों में गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी बीच राह जमा रहता है। जिसके कारण बीमारियां फैलने की भी आशंका बढ़ जाती है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, चुनाव के दौरान अनुभवी लोगों को मौका देने पर चर्चा की गई। गांवों में विकास को लेकर चैंजमेकर व वॉलिंटियर ने अपने सुझाव भी साझा किए।

ट्रेंडिंग वीडियो