scriptमरु महोत्सव-2023 के लिए सुझावों पर चर्चा | Discussion on suggestions for Maru Mahotsav-2023 | Patrika News
जैसलमेर

मरु महोत्सव-2023 के लिए सुझावों पर चर्चा

– महोत्सव के बेहतर आयोजन के संबंध में चर्चा

जैसलमेरDec 28, 2022 / 08:05 pm

Deepak Vyas

मरु महोत्सव-2023 के लिए सुझावों पर चर्चा

मरु महोत्सव-2023 के लिए सुझावों पर चर्चा

जैसलमेर. अन्तरर्राष्ट्रीय मानचित्र पर ख्याति अर्जित कर चुके प्रसिद्ध मरु महोत्सव-2023 का आयोजन आगामी 3 से 5 फरवरी को होगा। जिला कलक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में महोत्सव को बेहतर एवं यादगार बनाने के लिए गुरुवार को सोनार दुर्ग की अखे प्रोल में आयोजित किए जा रहे पैनल डिस्कशन व महोत्सव के पोस्टर व कार्यक्रम कलेण्डर की लॉचिंग से पूर्व पर्यटन क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारियों, आर्मी, बीएसएफ व एयरफोर्स के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला कलक्टर डाबी ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य मरु महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रमों का अधिक ढंग से आयोजन कराने के सम्बन्ध में सभी के साथ सुझावों पर चर्चा करना है ताकि हम उन सुझावों पर अमल करते हुए कार्यक्रमों को और अधिक रोचक बना सकें। सीमा सुरक्षा बल के कैमल टैटू शो व एयरफोर्स के एयर वॉरियर ड्रील के आयोजन की भी विस्तार से चर्चा की गई। पर्यटन व्यवसायी जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने आर्ट कैम्प एंड फ ोटोग्राफ ी प्रतियोगिता के लिए यहां के प्रतिष्ठित फोटोग्राफ र्स का भी सहयोग लेने, ट्रेवल्स को महोत्सव के दौरान प्रमोट करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही दिलीपसिंह राजावत ने महोत्सव के दौरान गाइड्स एसोसिएशन को भी प्रमोट करने का सुझाव दिया। आई लव जैसलमेर के सचिव विमल गोपा ने महोत्सव से पूर्व एवं महोत्सव के दौरान सफाई व्यवस्था को अधिक बेहतर बनाने, शहर के पर्यटक स्थलों की समयावधि बढ़ाने, देशी एवं विदेशी पर्यटकों के लिए पर्याप्त संख्या में बैठक व्यवस्था कराने का सुझाव दिया। लक्ष्मीनारायण शर्मा ने क्राफ्ट बाजार का आयोजन पूनम स्टेडियम में कराने की सलाह दी। बैठक में उपनिदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप ने सबका स्वागत किया व कहा कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर जिला प्रशासन की ओर से अमल किया जाएगा।

Hindi News / Jaisalmer / मरु महोत्सव-2023 के लिए सुझावों पर चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो