scriptबैठक में नई गाइडलाइन की पालना पर हुई चर्चा | Discussion on the cradle of new guidelines in the meeting | Patrika News

बैठक में नई गाइडलाइन की पालना पर हुई चर्चा

locationजैसलमेरPublished: Apr 20, 2021 12:26:46 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

बैठक में नई गाइडलाइन की पालना पर हुई चर्चा

बैठक में नई गाइडलाइन की पालना पर हुई चर्चा

बैठक में नई गाइडलाइन की पालना पर हुई चर्चा

पोकरण. उपखंड अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक टास्क फॉर्स कमेटी की बैठक सोमवार को उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उपखंड अधिकारी विश्रोई ने बताया कि प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से सख्ती बरती जा रही है। सोमवार से प्रदेश में शुरू किए गए जन अनुशासन पखवाड़े को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने पखवाड़े के दौरान सख्ती बरतने तथा सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी प्रकार उन्होंने अब तक हुए वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित कर वैक्सीनेशन के राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को इस संबंध में अन्य लोगों को भी जागरुक करने की बात कही। साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर भी प्रचार प्रसार करने तथा परिवारों का पंजीयन करवाने के लिए निर्देश दिए। ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद ने वैक्सीनेशन की प्रगति, उपलब्ध वैक्सीन, सैम्पलिंग के कार्य, कोविड से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, तहसीलदार बंटी राजपूत, थानाधिकारी माणकराम विश्रोई, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी तौफिक अहमद, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी विष्णुकुमार छंगाणी, रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक गोविंद दैथा सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो