scriptDispute between bus operators regarding route, both buses were seized | बस संचालकों के बीच रूट को लेकर विवाद, दोनों बसों को किया सीज | Patrika News

बस संचालकों के बीच रूट को लेकर विवाद, दोनों बसों को किया सीज

locationजैसलमेरPublished: Sep 26, 2022 07:32:34 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- बस क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज

बस संचालकों के बीच रूट को लेकर विवाद, दोनों बसों को किया सीज
बस संचालकों के बीच रूट को लेकर विवाद, दोनों बसों को किया सीज
पोकरण. कस्बे में दो बस संचालकों के बीच रूट को लेकर हुए विवाद तथा एक बस को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज होने के बाद सोमवार को पुलिस ने दोनों बस को सीज किया। गौरतलब है कि मोहनगढ़ से नाचना, पोकरण होते हुए जोधपुर तक लंबे समय से एक निजी बस चलती है। कुछ समय पूर्व एक अन्य बस संचालक की ओर से भी उससे आगे बस का संचालन शुरू कर दिया गया। कुछ दिनों से दोनों बस संचालकों के बीच रूट व समय को लेकर खींचतान बनी हुई थी। शनिवार को एक बस संचालक ने दूसरे पर बस को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया। ऐसे में बस संचालकों के विवाद व यात्रियों की परेशानी तथा कानून एवं शांति व्यवस्था के बिगडऩे की आशंका को देखते हुए सोमवार को पुलिस ने दोनों बसों को सीज किया। रूट को लेकर चल रहे विवाद के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। साथ ही बस को टक्कर मारने से यात्रियों की जान जोखिम में डाली गई। ऐसे में दोनों बसों को सीज किया गया है। इसके अलावा दर्ज करवाए गए मामले की जांच की जा रही है।
यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बस को क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार गोमट केे कालो का बास निवासी फारुक अहमद पुत्र यार मोहम्मद ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बस मोहनगढ़-नाचना-पोकरण-जोधपुर रूट पर चलती है। शनिवार को सुबह करीब साढ़े 8 बजे उसकी बस राजकीय अस्पताल से जोधपुर रोड मदरसे के आगे पहुंची तो दूसरी निजी बस के चालक इलियासखां ने टक्कर मारकर उसकी बस को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान बस में सवारियां भी थी, जिनकी जान को जोखिम में डाला गया। इससे पूर्व मोहनगढ़ से रवाना होते समय धमकी भी दी गई थी। रिपोर्ट में बताया कि दूसरी बस का रूट मोहनगढ़-थईयात-पोकरण-जोधपुर है। उसकी बस परिवहन रूट से सरकारी मान्यता प्राप्त है। प्रतिस्पद्र्धा के कारण जान बूझकर यह घटना की गई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच हेड कांस्टेबल इशराराम की ओर से की जा रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.