जैसलमेरPublished: Mar 09, 2023 07:17:59 pm
Deepak Vyas
-आमजन की परिवेदनाओं का तत्वरित निस्तारण की दी नसीहत
जैसलमेर. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के दूसरे गुरूवार को होने वाली उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान उपखंड जैसलमेर व फतेहगढ़ के आमजन की परिवेदनाएं सुनी। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं की धैर्यपूर्वक समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वह इन परिवेदनाओं को जल्द से जल्द निस्तारित कर आमजन तक राहत पहुंचाएं। जनसुनवाई के दौरान सहायक निर्देशक लोक सेवाएं सांवरमल रैगर, उपखंड अधिकारी जैसलमेर जगदीशसिंह आशिया, बीडीओ जितेंद्रसिंह सांदू, तहसीलदार जैसलमेर निरभाराम कोडेचा के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी एवं परिवादी उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की मूलभूत समस्याएं जैसे पानी, बिजली, सडक़ इत्यादि के लिए आमजन को विभागीय स्तर पर ही राहत मिल जाए इस दिशा में कार्य करने का प्रयास करें। उन्होंने राज्य सरकार की मंषा अनुरूप त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था में जनता के अभाव अभियोग का समयबद्ध निस्तारण कर राहत पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी परिवेदनाओं को प्राथमिकता से जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सुलझाने के लिए कार्य करे।उन्होंने आमजन से जुड़ी परिवेदनाओं के मामले में ढाणी में पानी की उपलब्धता, जमीन अतिक्रमण, बिल भुगतान, नरेगा पेंशनए सोलर प्लेट टयूबवेल की समस्या आदि पूर्ण संवेदनशीलता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अन्य परिवेदनाओं में कॉ-ऑपरेटिव भुगतान संबंधित समस्या, रिक्त सहायक नर्स दाई पद को भरने की मांग, कृषि के लिए पानी उपलब्धता, विद्यालय के लिए जमीन आवंटन, प्लॉट पंजीकरण, समय पर आवास की किश्त प्राप्ति इत्यादि के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर ने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।