script- District level athletics competition begins in Hamira | 55 विद्यालयों के 397 छात्र व 51 छात्राएं जीतने के लगा रहे दमखम | Patrika News

55 विद्यालयों के 397 छात्र व 51 छात्राएं जीतने के लगा रहे दमखम

locationजैसलमेरPublished: Oct 22, 2023 07:54:10 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-हमीरा में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज

55 विद्यालयों के 397 छात्र व 51 छात्राएं जीतने के लगा रहे दमखम
55 विद्यालयों के 397 छात्र व 51 छात्राएं जीतने के लगा रहे दमखम

जिले की ग्राम पंचायत हमीरा में जिला स्तरीय 67 वी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज विद्यालय के स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह पंकज कुमार एफसीआइ, मुख्य अतिथि नैनाराम जाणी सीडीओ जैसलमेर की अध्यक्षता एवं जितेंद्र सिंह अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर तिलक लगाकर एवं साफा पहनाकर व भारतीय परंपरा अनुसार किया गया। अतिथियों ने सभी दल प्रभारी एवं निर्णायकों से परिचय प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार दवे ने सभी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए मेहमानों का स्वागत करते हुए व्यवस्थाओं विद्यालय की खेल प्रतियोगिताओं एथलेटिक्स में शामिल होने आई टीमों में 17 व 19 वर्ष की छात्र-छात्राओं एवं विद्यालयों की संख्या संबंधी प्रतिवेदन पेश किया। एफसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ने विद्यालयों को दी जा रही मदद एवं करवाएं गए निर्माण कार्यों तथा विभाग की ओर से की जा रही सामाजिक एवं सार्वजनिक गतिविधियों का परिचय दिया। अतिथियों ने ध्वजारोहण किया। पूर्व जिला स्तरीय विजेता रामदेवरा की टीम जिसमें छात्र व छात्राओं 44 सदस्य शामिल हुए।
मार्चपास्ट कर दी सलामी
सबसे आगे एवं मेजबान हमीरा की टीम गणवेश में मार्चपास्ट करते हुए अतिथियों को सलामी देते हुए स्टेज के आगे से पुन: अपने स्थान पर पहुंची तथा खिलाडिय़ों में खिलाड़ी रतनसिंह के नेतृत्व में शपथ ग्रहण की। इसके बाद अध्यक्ष एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं ने लोकगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। गौरतलब है कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता में 55 विद्यालयों के 397 छात्र व 51 छात्राएं पंजीकृत किए गए हैं।
प्रतियोगिता के परिणाम
100 मीटर दौड़ 19 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम सीमा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामदेवरा, द्वितीय पुष्पा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी और तृतीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धायसर रहे। इसी तरह 17 वर्षीय 800 मीटर दौड़ हिट्स में प्रथम नम्रता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिवड़ी, द्वितीय राजू कंवर रिवड़ी और तृतीय चंदू देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदेवरा रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.