चिरंजीवी योजना में 30 से पहले रजिस्ट्रेशन करवाने पर 1 मई से मिलेगा लाभ
जैसलमेर. राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2021-22 में यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज की प्रदेश में लागू करने की घोषणा की गई थी, जिसकी अनुपालना में 01 मई 2021 से प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की गई है। सीएमएचओ डॉ. कुणाल साहू ने बताया कि 30 अप्रेल तक योजना में पंजीकरण करवाने पर 1 मई से योजना में नि:शुल्क उपचार का लाभ ले सकेंगे। आगामी 30 अप्रेल के बाद रजिस्ट्रेशरन करवाने पर योजना का लाभ 1 अगस्त से मिल सकेगा। डॉ. साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान सरकार की सबसे बड़ी फ्लैगशिप योजना है, जिसमें प्रदेश का कोई भी परिवार योजना से जुड़ सकता है। योजना से जुडऩे के लिए उम्र, आयु, वर्ग, आय की कोई बाध्यता नही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 30 अप्रैल 2022 से पहले रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें। आगामी 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेषन करवाने पर पंजीकृत परिवार 01 मई 2022 से योजना का लाभ ले सकेंगे।
जैसलमेर. राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2021-22 में यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज की प्रदेश में लागू करने की घोषणा की गई थी, जिसकी अनुपालना में 01 मई 2021 से प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की गई है। सीएमएचओ डॉ. कुणाल साहू ने बताया कि 30 अप्रेल तक योजना में पंजीकरण करवाने पर 1 मई से योजना में नि:शुल्क उपचार का लाभ ले सकेंगे। आगामी 30 अप्रेल के बाद रजिस्ट्रेशरन करवाने पर योजना का लाभ 1 अगस्त से मिल सकेगा। डॉ. साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान सरकार की सबसे बड़ी फ्लैगशिप योजना है, जिसमें प्रदेश का कोई भी परिवार योजना से जुड़ सकता है। योजना से जुडऩे के लिए उम्र, आयु, वर्ग, आय की कोई बाध्यता नही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 30 अप्रैल 2022 से पहले रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें। आगामी 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेषन करवाने पर पंजीकृत परिवार 01 मई 2022 से योजना का लाभ ले सकेंगे।