script20 मिनट तक थाने के बाहर खड़ी रही बारात,आखिर ऐसा क्यों? जानिए पूरी खबर | DJ seized by stopping wedding procession in pokhran | Patrika News

20 मिनट तक थाने के बाहर खड़ी रही बारात,आखिर ऐसा क्यों? जानिए पूरी खबर

locationजैसलमेरPublished: Feb 21, 2020 01:48:51 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

. पोकरण कस्बे में को तेज आवाज के साथ बारात निकालकर जा रहे बारातियों के डीजे को पुलिस ने जब्त किया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक दुल्हा व बाराती पुलिस थाने के बाहर खड़े रहे। पुलिस ने समझाइश के बाद डीजे को जाने दिया। गौरतलब है कि एक बारात बाहर से पोकरण आई थी। इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते गाते बाराती मुख्य चौराहे से फोर्ट की तरफ जा रहे थे।

DJ seized by stopping wedding procession in pokhran

health: सीएम के गृह जिला हॉस्पिटल में फैली गंदगी और शौचालय का अभाव, जानें स्थिति,health: सीएम के गृह जिला हॉस्पिटल में फैली गंदगी और शौचालय का अभाव, जानें स्थिति,20 मिनट तक थाने के बाहर खड़ी रही बारात

जैसलमेर. पोकरण कस्बे में को तेज आवाज के साथ बारात निकालकर जा रहे बारातियों के डीजे को पुलिस ने जब्त किया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक दुल्हा व बाराती पुलिस थाने के बाहर खड़े रहे। पुलिस ने समझाइश के बाद डीजे को जाने दिया। गौरतलब है कि एक बारात बाहर से पोकरण आई थी। इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते गाते बाराती मुख्य चौराहे से फोर्ट की तरफ जा रहे थे। तेज आवाज व ध्वनि प्रदुषण को देखते हुए थानाधिकारी सुरेन्द्रकुमार प्रजापति ने डीजे को रुकवाया और बंद करवाकर पुलिस थाने के अंदर खड़ा करवा दिया। जिससे एकबारगी बारातियोंं में खलबली मच गई। बारातियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने थानाधिकारी से मुलाकात कर डीजे को छोडऩे की मांग की। करीब 20 मिनट बाद थानाधिकारी प्रजापति ने कम आवाज में डीजे बजाने की हिदायत देते हुए डीजे वाहन को छोड़ दिया। इस दौरान 20 मिनट तक दूल्हा व बाराती थाने के बाहर खड़े रहे। जिससे कौतूहल का विषय बन गया। दुल्हे को रुकवाने व डीजे बंद करवाने की खबर कस्बे में आग की तरह फैल गई, जो चर्चा का विषय बनी रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो