script

डीएम व एसपी ने कफ्र्यू की कठोरता से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

locationजैसलमेरPublished: Apr 07, 2020 08:05:37 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

पोकरण शहरी क्षेत्र का किया दौरा -कफ्र्यू की कठोरता से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

डीएम व एसपी ने कफ्र्यू की कठोरता से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

डीएम व एसपी ने कफ्र्यू की कठोरता से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

जैसलमेर. जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू एवं अन्य अधिकारियों के साथ सोमवार को पोकरण शहरी क्षेत्र का दौरा किया और लॉक डाउन की पालना तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए सुनिश्चित किए गए उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। अतिरिक्त आयुक्त, उप निवेश दुर्गेश बिस्सा, उपखण्ड अधिकारी अजय सहित पोकरण उपखण्ड क्षेत्र के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी साथ थे। जिला कलक्टर एवं एसपी ने शहर के वार्ड नम्बर 1 सहित विभिन्न वार्डों का दौरा किया और धारा 144 के अन्तर्गत पूर्ण निषेधाज्ञा कफ्र्यू की पालना का जायजा लिया। जिला कलक्टर एवं एसपी ने स्थानीय अधिकारियों से क्षेत्र की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली और सभी निर्देशों की अक्षरश: पालना करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि धारा 144 के अन्तर्गत जारी पूर्ण निषेधाज्ञा का पूरा.पूरा पालन हर स्तर पर सुनिश्चित करें। सीमाएं सील रखें और शहरवासियों की रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री मुहैया कराने के लिए डोर टू डोर डिलीवरी को प्रभावी बनाएं। जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति की रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद उसके घर-परिवार वालों, निकट परिजनों, मोहल्ले के लोगों, उसके कार्यस्थल में साथ काम करने वाले कार्मिकों आदि के साथ ही उसके निकट सम्पर्क में रहे लोगों को ट्रेस किया जा रहा है तथा इनकी स्क्रीनिंग कर सेंपल लिए जा रहे हैं। इसकी कान्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य विभिन्न स्तरों पर पूरी गंभीरता से किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल ने सोमवार रात बताया कि पोकरण में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति से संबंधित लोगों के कुल 48 सेम्पल लिए गए हैं। इनमें 27 सेम्पल उसके घर-परिवार, रिश्तेदारों तथा निकट सम्पर्क में आए व्यक्तियों के हैं, जबकि 21 सेम्पल बिजलीघर के कार्मिकों के लिए गए हैं। जिनके साथ वह काम करता था। कोरोना संक्रमित से निकट सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है और इनकी भी सेंपलिंग का कार्य किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो