scriptहत्या के मामले की करें निष्पक्ष जांच, संगठनों ने निकाले जुलूस | Do a fair investigation into the murder case, organizations took out p | Patrika News

हत्या के मामले की करें निष्पक्ष जांच, संगठनों ने निकाले जुलूस

locationजैसलमेरPublished: Aug 16, 2022 08:35:04 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

हत्या के मामले की करें निष्पक्ष जांच, संगठनों ने निकाले जुलूस

हत्या के मामले की करें निष्पक्ष जांच, संगठनों ने निकाले जुलूस

हत्या के मामले की करें निष्पक्ष जांच, संगठनों ने निकाले जुलूस

पोकरण. जालोर जिले के सुराणा गांव में एक निजी विद्यालय में छात्र के साथ पिटाई करने व उसकी हत्या कर देने के मामले में विभिन्न संगठनों ने जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सुपुर्द किए और मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। दलित अधिकार अभियान कमेटी के अध्यक्ष शेराराम पूनड़, मेघवाल समाज विकास समिति के अध्यक्ष भगाराम देवपाल, भारतीय मेघवाल युवा संघ के अध्यक्ष मांगीलाल सहित बड़ी संख्या में लोग मंगलवार को सुबह मेघवाल समाज न्याति नोहरे के आगे एकत्रित हुए। यहां से उन्होंने एक जुलूस निकाला तथा अंबेडकर सर्किल पहुंचे। यहां बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इसके बाद जुलूस पुन: रवाना हुआ और उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचा। बहुजन समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सुपुर्द कर जालोर में हुई छात्र की हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, मामला फास्ट ट्रेक अदालत में चलाकर पीडि़त परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने, राज्य सरकार से परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दिलाने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने, लाठीचार्ज में घायल हुए लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को निलंबित करने, पीडि़त परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, निजी विद्यालय की मान्यता रद्द करने, ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की है। इसी प्रकार राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के अध्यक्ष पदमाराम जयपाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सुपुर्द कर जालोर के सुराणा गांव में स्थित निजी विद्यालय में छात्र की हुई हत्या को लेकर रोष जताया तथा आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने व पीडि़त परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो