scriptनहरबंदी में लापरवाही पड़ न जाए भारी ! | Do not be negligent in the canal closure | Patrika News

नहरबंदी में लापरवाही पड़ न जाए भारी !

locationजैसलमेरPublished: May 26, 2022 08:16:14 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– आधे घंटे तक ओवरफ्लो होकर बहा शुद्ध पानी

नहरबंदी में लापरवाही पड़ न जाए भारी !

नहरबंदी में लापरवाही पड़ न जाए भारी !

पोकरण. इन दिनों इंदिरा गांधी नहर में क्लोजर चल रहा है। ऐसे में जलदाय विभाग की ओर से अभियान चलाकर आमजन को जल संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही जिला कलक्टर की ओर से पेयजल व्यवस्था को लेकर टीमों का गठन किया गया है। जबकि कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आए दिन शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है। कस्बे के शहरी जलप्रदाय योजना के एमबी वेल हेडवक्र्स पर निर्मित जीएलआर गुरुवार को सुबह ओवरफ्लो हो गई और शुद्ध व मीठा पानी आधे घंटे तक व्यर्थ बहता रहा। गौरतलब है कि इंदिरा गांधी नहर से पोकरण-फलसूण्ड पेयजल लिफ्ट परियोजना के तहत बीलिया हेडवक्र्स पर पान की आपूर्ति की जाती है और यहां से पानी एमबी वेल हेडवक्र्स पर पहुंचता है। इस हेडवक्र्स से कस्बे के विभिन्न गली मोहल्लों में जलापूर्ति की जाती है। गुरुवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे यहां जीएलआर ओवरफ्लो हो गई और शुद्ध पानी व्यर्थ बहने लगा। इस दौरान हेडवक्र्स परिसर तथा उसके पीछे रामदेवसर तालाब जाने वाले मार्ग पर पानी एकत्रित हो गया। कर्मचारी को जानकारी मिलने पर तत्काल बीलिया से जलापूर्ति बंद करवाई। इस दौरान करीब आधे घंटे तक पानी व्यर्थ बहकर यहां जमा हो गया।
नहरबंदी में ऐसी लापरवाही
इन दिनों इंदिरा गांधी नहर में नहरबंदी चल रही है। ऐसे में क्षेत्र में पेयजल संकट की स्थिति नहीं हो, इसके लिए प्रशासन व जलदाय विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण कई बार पाइपलाइन फूट जाने अथवा जीएलआर, एसआर, सीडब्ल्यूआर के ओवरफ्लो हो जाने के कारण शुद्ध पानी व्यर्थ बहने लगता है। नहरबंदी के दिनों में ऐसी लापरवाही से पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। बावजूद इसके जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो