झूठ बोलकर गुमराह नहीं करें केन्द्रीय मंत्री : शाले मोहम्मद
- केन्द्रीय मंत्री पर किया पलटवार, झूठ नहीं बोलने की दी नसीहत
जैसलमेर
Updated: April 18, 2022 08:17:19 pm
पोकरण. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री की ओर से दो दिन पूर्व पोकरण में पत्रकारवार्ता के दौरान रेलवे ट्रेक लगाने के लिए राजस्थान सरकार पर जमीन नहीं देने के आरोप पर राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने जवाब देते हुए केन्द्रीय मंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि बाड़मेर व जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से दोनों सांसदों के केन्द्र में मंत्री बनने पर उन्हें खुशी हुई तथा क्षेत्र में विकास कार्य होने की उम्मीद जगी, लेकिन उन्हें तकलीफ तब होती है जब केन्द्रीय मंत्री अपनी ही जनता के सामने झूठ बोले। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने जोधपुर-पोकरण लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और पोकरण क्षेत्र की जनता से लंबी दूरी की रेलों के पोकरण स्टेशन पर ठहराव के लिए अतिरिक्त रेल लाइन लगाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि दूसरे कार्यकाल के तीसरे वर्ष भी न तो रेल यहां पहुंची, न ही रेल लाइन कहीं नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि रेल का मामला केन्द्र सरकार के स्तर का है। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री को लंबी दूरी की रेलों के पोकरण से जुड़ाव व अतिरिक्त रेल लाइन लगाने के लिए प्रयास करने चाहिए, ताकि क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार ने जमीन देने में असमर्थतता जताई है। जबकि उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत की, उन्हें कोई ऐसा पत्र नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि रेल जैसे आम जनता से जुड़े मुद्दों पर राजनीति करने की बजाय मंत्री को पहल करते हुए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब मंत्री झूठ बोलकर लोकसभा क्षेत्र की जनता का दिल नहीं जीत सकते तो देश व प्रदेश की जनता उनसे क्या उम्मीद करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई वादा पूरा नहीं होता है तो जनप्रतिनिधियों को स्वत: ही स्वीकार करना चाहिए और भविष्य में प्रयास करने का भरोसा दिलाना चाहिए।

झूठ बोलकर गुमराह नहीं करें केन्द्रीय मंत्री : शाले मोहम्मद
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
