जैसलमेर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण का आगाज रविवार को हुआ। इस मौके पर शुन्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर उन्हें पोलियो मुक्त करने का कार्य शुरू किया गया। पहले चरण में जिले के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य लेकर कार्य शुरू किया गया है। जानकारी के अनुसार पल्स पोलियो महाभियान के प्रथम चरण में 1.33 लाख से अधिक बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। सीएमएचओ डॉ. एनआर नायक ने बताया कि अभियान की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस चरण में 1 लाख 33 हजार 904 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जिले को 25 सेक्टरों में बांटकर कुल 911 बूथों की स्थापना की गई है। इन बूथों में 442 स्टेटिक बूथ, 62 ट्रांजिट टीमें और 407 मोबाइल एवं भ्रमण टीमें गठित की गई है।
जैसलमेर शहर के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, पोकरण एवं सम ब्लॉक के लिए संबंधित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1954 वैक्सीनेटर की नियुक्ति के साथ सुपरविजन के लिए विभाग ने कुल 95 सुपरवाइजर नियुक्त किए हैं।