जैसलमेर

ठेकेदार ने एयरगन तान बट से किया हमला , दो घायल

टोडारायसिंह. विश्राम गृह में शनिवार शाम ठेकेदारों की बैठक में मोबाइल फोन से रिकार्डिंग करने के मामले में हुए हंगामें के बीच एक ठेकादार ने एयरगन तानते हुए अन्य को धमका उनके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपित ठेकेदार को शांतिभंग में गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।

जैसलमेरApr 23, 2017 / 09:29 am

pawan sharma

टोडारायसिंह. मोबाइल फोन से रिकार्डिंग करने के मामले में हुए हंगामें के बीच एक ठेकादार ने एयरगन तानते हुए अन्य को धमका उनके साथ मारपीट कर दी।

टोडारायसिंह. विश्राम गृह में शनिवार शाम ठेकेदारों की बैठक में मोबाइल फोन से रिकार्डिंग करने के मामले में हुए हंगामें के बीच एक ठेकादार ने एयरगन तानते हुए अन्य को धमका उनके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपित ठेकेदार को शांतिभंग में गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी रामअवतार जाट के अनुसार ठेकेदारों ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया कि ठेकेदार एसोसिएशन की बैठक में ठेकेदार निर्माण कार्य व एसोसिएशन अध्यक्ष के बारे में चर्चा कर रहे थे। 
इस दौरान राजेश उर्फ राजू दरोगा मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगा। इसका पता चलने पर अन्य ठेकेदारों ने उसे टोका तो राजू दरोगा ने उन पर एयरगन तान दी तथा गाली-गलौच करने लगा। इस बीच सुनील जाट व सुरेश शर्मा ने उससे एयरगन छीनने का प्रयास किया तो उसने सुरेश के हाथ पर बट से वार कर दिया। इससे उसके हाथ में फैक्चर हो गया। वहीं बीच-बचाव में रतन सिंह गुर्जर के मुंह पर भी एयरगन के बट से वार से खून आ गया। 
घटना को लेकर सभी ठेकेदार स्तब्ध रह गए। उन्होंने उसे पकड़ कर एयरगन छीन ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एयरगन भी बरामद की है। उल्लेखनीय है कि लाम्बाहरिसिंह निवासी राजू वर्षों से नगरपालिका क्षेत्र में ठेकेदारी का कार्य कर रहा है। 

Home / Jaisalmer / ठेकेदार ने एयरगन तान बट से किया हमला , दो घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.