scriptसभी वार्डों व मोहल्लों में 48 घंटों के दौरान पीने का पानी मिलना चाहिए: कैबिनेट मंत्री | Drinking water should be available in all wards and mohallas during 48 | Patrika News

सभी वार्डों व मोहल्लों में 48 घंटों के दौरान पीने का पानी मिलना चाहिए: कैबिनेट मंत्री

locationजैसलमेरPublished: May 27, 2020 08:39:55 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

कैबिनेट मंत्री ने नहरी क्षेत्र का किया दौरा

सभी वार्डों व मोहल्लों में 48 घंटों के दौरान पीने का पानी मिलना चाहिए: कैबिनेट मंत्री

सभी वार्डों व मोहल्लों में 48 घंटों के दौरान पीने का पानी मिलना चाहिए: कैबिनेट मंत्री

जैसलमेर/नाचना. गर्मी के मौसम में सभी वार्डों व मोहल्लों में 48 घंटों के दौरान पीने का पानी मिलना चाहिए। यह बात कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को नाचना प्रवास के दौरान कही। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को नाचना नहरी क्षेत्र का दौरा किया। नाचना में उन्होंने लोगों की जनसमस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को समस्या निराकरण के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल व्यवस्थाओं की प्रभारी अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार से जानकारी ली। उन्होंने दवा वितरण केन्द्र पर जाकर उपलब्ध दवाइयों के बारे में पूछताछ की तथा कहा गया कि दवाइयों की कोई कमी तो नहीं है। उन्होंने प्रयोगशाला की बंद होने का कारण पूछा तथा महिला वार्ड व जनरल वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा से पूछा कि भर्ती मरीज के साथ आने वाले लोगों के रहने की क्या व्यवस्था है, जिस पर अस्पताल के बरामदे में रहने की बात कही। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में निर्मित धर्मशाला का दरवाजा खुलवा कर निरीक्षण किया प्रभारी अधिकारी की ओर से बताया गया कि धर्मशाला बंद पड़ी है। शाले मोहम्मद ने नाराजगी जताई की। धर्मशाला भवन के मुख्य दरवाजे के पिलर क्षतिग्रस्त की स्थिति में होने का देखकर हादसा की आशंका जताते हुए अतिशीघ्र दुरुस्त करवाने तथा खाली पड़े धर्मशाला भवन को अस्पताल उपयोग में लेने के निर्देश दिए। अस्पताल में खराब हालत में पड़ी एक्सरे मशीन तथा जरनेटर सुविधा की समस्या पर मंत्री शाले मोहम्मद ने प्रस्ताव बनाकर भेजने के प्रभारी प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए। अस्पताल निरीक्षण के बाद कैबिनेट मंत्री ग्राम पंचायत भवन पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बिजली पानी, उपनिवेशन एनरेगा कार्य व स्वास्थ्य सेवाओं की प्रत्येक अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश कुमार, पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी हीराराम, उपनिवेशन नाचना तहसीलदार डालाराम, नाचना वृत्ताधिकारी पुलिस हुकमाराम, थानाधिकारी रमेश ढाका, डिस्कॉम के सहायक अभियंता अमित मीना, पीएचडी विभाग के सहायक अभियंता अशोक कुमार, ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल गर्ग, नाचना के पूर्व सरपंच शिवनारायण चाण्डक, सत्यनारायण चाण्डक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने पीएचडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में प्रत्येक वार्ड मोहल्ले में 48 घंटों के दौरान पीने का पानी निश्चित रूप से उपलब्ध करवाने की बात कही। गांव में गंदा व मटमेला पानी की आपूर्ति किए जाने पर व्यवस्था सुधारने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाया जाना चाहिए । पीएचडी विभाग की ओर से नई स्कीम के लिए जमीन आवंटन की मांग पर उपनिवेशन तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे कार्यवाही करें। कस्बे में चल रहे नरेगा कार्यों की मंत्री शाले मोहम्मद ने विकास अधिकारी से जानकारी ली तथा नाचना में नरेगा कार्य के दौरान चल रही रावली नाडी खुदाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। नाडी के बिगड़े स्वरूप को देखकर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए संबंधित कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिये कि बरसाती पानी की आवक सुनिश्चित करते हुए इसका सुंदर स्वरूप बनाया जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो