नहरबंदी के दौरान भी पेयजल आपूर्ति प्रबंध सुचारू
-अब फिर आया नहर में पानी
जैसलमेर
Published: May 30, 2022 07:40:34 pm
जैसलमेर. जिले में 30 मार्च से शुरु हुई नहरबंदी लगभग 60 दिन से भी अधिक रही, लेकिन पेयजल के पर्याप्त भण्डार, पेयजल प्रबंधन एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों की ओर से की गई पेयजल आपूर्ति के कारण जिले वासियों को भीषण गर्मी में समय पर पीने का पानी मिला, वहीं पशुधन के लिए भी पानी की समुचित व्यवस्था रही। जिला कलक्टर डॉण् प्रतिभा सिंह ने बताया कि नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति सुचारू रहने से लोगों को पीने के पानी की समस्या बहुत ही कम रही। उन्होंने बताया कि नाचना में रविवार को सांय पानी आ गया है एवं सोमवार संाय तक 1458 आरडी मोहनगढ़ में पानी आपूर्ति हो जाएगी।
जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि नहरबंदी के दौरान पोकरण फलसूण्ड पेयजल परियोजना भण्डारण, मोहनगढ़ जलाशय, जलदाय विभाग की 252 डिग्गियों व नहर के पोडिंग में पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में भण्डारण एवं नियमित मॉनिटरिंग का यह परिणाम रहा है कि इस दौरान शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण अंचलों में पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाकर पीने का पानी आमजन को समय पर उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि जिले के 14 अंतिम छोर के गांवों के साथ ही दूरस्थ ढ़ाणियों में उनकी मांग के अनुरूप टेंकरों से पेयजल परिवहन कर लोगों एवं पशुधन के लिए पानी उपलब्ध कराया गया।
पेयजल प्रबंधन मॉनिटरिंग
जिला कलक्टर ने बताया कि आमजन को जिला मुख्यालय पर पानी की समस्या के लिए नहीं आना पड़े इसके लिए जिला मुख्यालय, उपखण्ड स्तर व जलदाय विभाग स्तर पर नियंत्रण कक्ष का प्रभावी संचालन किया जाकर उनके वहां पानी के सम्बन्ध में जहां से भी समस्या बताई गई उनका समय पर निराकरण करवाया गया। इस तरह पेयजल के अधिकारियों की ओर से पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से की जाकर लोगों को राहत दी गई।
हर स्तर पर पेयजल आपूर्ति को दी प्राथमिकता
नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को हर स्तर पर सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई एवं यहां तक की किसी भी व्यक्ति द्वारा जिला कलक्टर को मोबाईल से फोन करने पर उनके द्वारा पानी के सम्बन्ध में बतायी गई समस्या का हाथोहाथ अधीक्षण अभियंता जलदाय को सूचित किया जाकर पेयजल आपूर्ति का समाधान करवाया गया। यहां तक की पानी की समस्या को लेकर लोगों को जिला मुख्यालय पर नहीं के बराबर आना पड़ा, वहीं शहरी क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति भी सुचारू रही।

नहरबंदी के दौरान भी पेयजल आपूर्ति प्रबंध सुचारू
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
