7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम बदलने से सैलानियों को भा रहा जैसलमेर

सरहदी जिले में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है। सुबह और शाम की गुलाबी सर्दी जहां स्थानीय बाशिंदों और सैलानियों को राहत दे रही है, वहीं दोपहर की तेज धूप अब भी अपनी तपिश बरसा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

सरहदी जिले में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है। सुबह और शाम की गुलाबी सर्दी जहां स्थानीय बाशिंदों और सैलानियों को राहत दे रही है, वहीं दोपहर की तेज धूप अब भी अपनी तपिश बरसा रही है। बदलते मौसम ने स्वर्णनगरी का आकर्षण और बढ़ा दिया है। सैलानी यहां के पर्यटन स्थलों पर भ्रमण करते हुए मौसम का आनंद ले रहे हैं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के खान-पान में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। गर्म पेय पदार्थों और हल्के गर्म कपड़ों का उपयोग बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पूर्व सोमवार को अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री और न्यूनतम 20.5 डिग्री सेल्सियस था। लगातार गिरते तापमान ने लोगों को हल्की सर्दी का अहसास कराना शुरू कर दिया है। बदलते मौसम का सैलानियों पर खासा असर दिख रहा है। दिन में धूप में घूमने के बाद वे शाम को शहर की गलियों और किलों के मनोरम दृश्य का आनंद ले रहे हैं। यह मौसम स्थानीय व्यापारियों और पर्यटन उद्योग के लिए भी फायदेमंद साबित हो रहा है।