अनियंत्रित होकर डम्पर पलटा, बड़ा हादसा टला
अनियंत्रित होकर डम्पर पलटा, बड़ा हादसा टला

नाचना. क्षेत्र के भदडिय़ा मार्ग पर ग्रेवल से भरा एक डम्पर अचानक असंतुलित होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगने से बड़ा हादसा नहीं हुआ। सोमवार देर रात ग्रेवल से भरा एक डम्पर भदडिय़ा से नाचना की तरफ आ रहा था। सड़क पर चढ़ाई के दौरान डम्पर हांफ गया तथा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गया। हादसे में चालक व अन्य लोगों को चोट नहीं लगी। जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ। गौरतलब है कि नाचना कृषि उपज मंडी के पास से भदडिय़ा के लिए ढाई वर्ष पूर्व पांच किमी सीधी डामर सड़क का निर्माण करवाया गया था। नाचना मंडी से दो किमी की दूरी पर सड़क की चढ़ाई अधिक है। जिसके कारण कई बार वाहन चढ़ाई के दौरान बीच में ही हांफ जाते है। मालवाहक वाहनों के पलट जाने तथा ट्रैक्टर की ट्रोली के पलट जाने से यहां हादसे की आशंका बनी रहती है। पूर्व में भी यहां कई बार हादसे हो चुके है। भदडिय़ा निवासी महिपालसिंह, डूंगरसिंह, बलवीरसिंह ने बताया कि नाचना-भदडिय़ा मार्ग के दोनों तरफ मुरबे स्थित है तथा यहां काश्त की जाती है। इस दौरान यहां वाहनोंं के पलट जाने से किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस कारण यहां के ग्रामीण लम्बी दूरी तय कर दूसरे रास्ते से आवागमन करते है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर सड़क का पुनर्निर्माण करवाने व ढलान को कम करने की मांग की गई, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज