scriptआसमान में छाया धूल का गुबार, 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधियां, देखें वीडियो | Dust storm in Jaisalmer | Patrika News

आसमान में छाया धूल का गुबार, 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधियां, देखें वीडियो

locationजैसलमेरPublished: May 17, 2020 09:21:11 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

सरहदी जैसलमेर जिले में रविवार को मौसम ने एकाएक पलटा खाया। स्वर्णनगरी सहित पोकरण, रामगढ़, राघवा, मोहनगढ़, चांधन, डाबला सहित आसपास के क्षेत्रों में आसमान में धूल का गुबार छा गया। मौसम के करवट लेने के साथ ही धूप का असर कम हो गया।

Dust storms in Jaisalmer

सरहदी जैसलमेर जिले में रविवार को मौसम ने एकाएक पलटा खाया। स्वर्णनगरी सहित पोकरण, रामगढ़, राघवा, मोहनगढ़, चांधन, डाबला सहित आसपास के क्षेत्रों में आसमान में धूल का गुबार छा गया। मौसम के करवट लेने के साथ ही धूप का असर कम हो गया।

जैसलमेर। सरहदी जैसलमेर जिले में रविवार को मौसम ने एकाएक पलटा खाया। स्वर्णनगरी सहित पोकरण, रामगढ़, राघवा, मोहनगढ़, चांधन, डाबला सहित आसपास के क्षेत्रों में आसमान में धूल का गुबार छा गया। मौसम के करवट लेने के साथ ही धूप का असर कम हो गया।
मोहनगढ़ में तेज आंधी के कारण दिन में अंधेरा छा गया। इस दौरान बिजली गुल हो गई। चांधन में आंधी ने समूचे क्षेत्र को अपनी आगोश में ले लिया और चहुंओर अंधेरा छा गया। पोकरण में भी आंधियों के कारण जन-जीवन प्रभावित नजर आया।
आसमान में छाया धूल का गुबार, 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधियां, देखें वीडियो
उधर, डाबला सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी के कारण कच्चे मकानों के छप्पर व टिन उड़ गए, वहीं आमजन के साथ पशुधन भी बेहाल नजर आया। यहां तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी भी हुई।
स्वर्णनगरी में अपराह्न चार बजे एकाएक मौसम ने पलटा गया और तेज आंधियों का दौर शुरू हो गया। आंधियों के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ।

आसमान में छाया धूल का गुबार, 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधियां, देखें वीडियो
लॉकडाउन के कारण हालांकि दुकानें कम ही खुली थी, लेकिन एकाएक आंधी शुरू होने से दुकानदार सामान को बचाने की मशक्कत करने लगे। उधर, घरों में रेत की मोटी परतें जमा हो जाने से गृहणियां बार-बार सफाई करते-करते परेशान हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो