scriptEducation department issued order, hundreds of students got relief | शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, सैकड़ों विधार्थियो को मिली राहत | Patrika News

शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, सैकड़ों विधार्थियो को मिली राहत

locationजैसलमेरPublished: Jan 17, 2023 07:33:23 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

एक मात्र हिंदी मीडियम विद्यालय को मर्ज करने का मामला
- राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
- ग्रामीणों और अभिभावकों में था रोष

शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, सैकड़ों विधार्थियो को मिली राहत
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, सैकड़ों विधार्थियो को मिली राहत

रामदेवरा. राज्य के शिक्षा ने लोहारकी गांव में एकमात्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में मर्ज करने का अपना पूर्व का आदेश वापस लेते हुए पूर्व में मर्ज राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में ही महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय संचालित करने का आदेश देकर सैकड़ों विधार्थियो के भविष्य पर लटकी तलवार को हटाते हुए राहत प्रदान की है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लोहारकी गांव में जहा के हिंदी मीडियम के एकमात्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को अंग्रेजी मीडियम के महात्मा गांधी विद्यालय में मर्ज कर दिया गया था। जिसके चलते न सिर्फ सैकड़ों बालिकाओं बल्कि बालको की गांव में रहकर हिंदी मीडियम से शिक्षा प्राप्त करने में मुश्किलें खड़ी हो गई थी। वही बच्चो के अभिभावकों में भी पूरे मामले को लेकर भारी रोष था। पूरे मामले को लेकर राजस्थान पत्रिका ने अपने 5 दिसंबर 2022 के अंक में ' सैकड़ों विधार्थियो के भविष्य पर लटकी तलवार 'शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसे शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया। शिक्षा विभाग अपने आदेश क्रमांक 100 से जारी सूचना में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहारकी में ही अंग्रेजी मीडियम के महात्मा गांधी विद्यालय को संचालित करने के आदेश दिए है।
- विद्यालय वापस मर्ज नहीं होता तो होती विधार्थी होते परेशान -
रामदेवरा से करीब 25 किमी दूर लोहारकी गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को गत साल अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी विद्यालय में मर्ज करने से सैकड़ों विधार्थियो के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिया थे। सैकड़ों विधार्थियो को उच्च शिक्षा के लिए 25 किमी दूर रामदेवरा जाना पड़ता। इसका सबसे अधिक असर बालिका शिक्षा पर पड़ता।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.